Spread the love

मिलवाउकी, 14 अप्रैल। Plan Of Donald Trump Murder : अमेरिका से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किशोर ने अपने ही माता-पिता का कत्ल कर दिया था। मामला विस्कॉनसिन का है। हत्या के इस मामले में अब हैरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस की जांच में समाने आया है कि किशोर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करता था।

नफरत का आलम यह था कि किशोर ट्रंप की हत्या करने के साथ-साथ उनकी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहता। इस काम को पूरा करने के लिए युवक को धन की जरूरत थी लिहाजा उसने अपने माता-पिता को ही मार डाला|

फरार हो गया था निकिता कैसाप

हाल में जारी की गई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। पिछले महीने वाउकेशा काउंटी के अधिकारियों ने निकिता कैसाप (17) पर अपनी मां तातियाना कैसाप और सौतेले पिता डोनाल्ड मेयर की हत्या (Plan Of Donald Trump Murder)करने, चोरी और अन्य अपराधों को अंजाम देने के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया था।

अधिकारियों का आरोप है कि किशोर ने फरवरी में मिलवाउकी हत्याकांड को अंजाम दिया था। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह 14,000 अमेरिकी डॉलर नकद लेकर फरार हो गया था।

कंसास से हुई थी गिरफ्तारी

हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस ने निकिता कैसाप को पिछले महीने कंसास से गिरफ्तार किया था। अब अधिकारियों ने कैसाप पर अपने माता-पिता की हत्या की साजिश रचने, ड्रोन और विस्फोटक खरीदने और  एक रूसी बोलने वाले शख्स सहित अन्य लोगों के साथ अपनी प्लानिंग शेयर करने का आरोप लगाया है। 

यह भी जानें

जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उसमें कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि कैसाप ने अमेरिका के राष्ट्रपति की हत्या के लिए एक मैनिफेस्ट लिखा (Plan Of Donald Trump Murder)था। वह राष्ट्रपति ट्रंप को मारने और अमेरिका की सरकार को उखाड़ फेंकने की अपनी योजना के बारे में अन्य के संपर्क में था। माता-पिता की हत्या कैसाप ने इसलिए की जिससे वह योजना को पूरी कर सके। पैसों का इंतजाम कर सके और आजादी से अपने मंसूबों को अंजाम दे सके