Planned Murder : बालोद में शिक्षिका की मौत…! दो महीने बाद पता चला पति और सहयोगी ने मिलकर की थी सुनियोजित हत्या…यहां देखें

Spread the love

बालोद, 30 मई। Planned Murder : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के हितकसा गांव में 22 मार्च को हुई एक सड़क दुर्घटना की जांच में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। शुरुआत में यह मामला एक सामान्य सड़क हादसा प्रतीत हो रहा था, लेकिन दो महीने की गहन जांच के बाद यह सामने आया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी।

मायके पक्ष का संदेह

यह मौत सामान्य नहीं है, ऐसी आशंका मृतक के माता-पिता ने जताई और पुलिस को शिकायत दी। परिवार ने शक जताते हुए पति शीशपाल पर हत्या का आरोप लगाया और पुनः जांच की मांग की। मृतका के मायके पक्ष ने हत्या का शक जताया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की पुनः जांच की।

जांच में सामने आया

यह पूरा मामला 22 मार्च का है, जब दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के हितकसा गांव के पास स्कूटी सवार बरखा की मौत की खबर आई थी। पुलिस को लगा कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया है।

पुलिस ने पाया कि शीशपाल वाशनिक ने अपने सहयोगी कयामुद्दीन को 60,000 रुपये की सुपारी देकर इस हत्या की योजना बनाई। हत्या के दिन शीशपाल ने बोलेरो वाहन से अपनी पत्नी को टक्कर मारी, और जब वह सड़क पर गिरी, तो कयामुद्दीन ने लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी।

आरोपियों की गिरफ्तारी

लगातार दो महीने की सघन जांच के बाद बालोद पुलिस ने इस हत्याकांड की परतें खोलीं और आरोपी पति शीशपाल वाशनिक और उसके सहयोगी कयामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।

यूट्यूब से सीखा हत्या करने के तरीका

चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी शीशपाल ने यूट्यूब से हत्या (Planned Murder) करने के तरीके सीखे और साथ ही पुलिस जांच से कैसे बचा जाए, इसकी भी तैयारी कर रखी थी। वारदात वाले दिन उसने अपना मोबाइल फोन भिलाई में अपने ऑफिस के एक कर्मचारी के पास छोड़ दिया और बोलेरो की नंबर प्लेट निकाल कर बालोद पहुंचा, ताकि किसी को शक न हो। यह मामला घरेलू विवाद और अविश्वास के कारण एक सुनियोजित हत्या में बदल गया, जो समाज में रिश्तों की जटिलताओं और विश्वास की अहमियत को दर्शाता है।