अनूपपुर, 22 अगस्त। PLANT BLAST : अनूपपुर जिले के चचाई स्थित अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई में सोमवार की रात सिलेंडर में ब्लास्ट होने से दो मजदूर झुलस गए। दोनों मजदूरों को जिला अस्पताल अनूपपुर के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद प्लांट प्रबंधन के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है।
जानकारी अनुसार यह घटना अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई के सीएचपी मेंटेनेंस विभाग की है। रात करीब 10 बजे कि यह घटना है। सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने से वहां मौजूद दो मजदूर प्रवीण पिता भुवनेश्वर गुप्ता 39 वर्ष निवासी बरगवां थाना चचाई और रामनरेश पिता भोला प्रसाद पटेल 40 वर्ष निवासी चचाई कालोनी परिसर शामिल हैं। यह मजदूर सीएचपी मेंटेनेंस में वेल्डिंग का काम करते हैं। बताया गया घटना स्थल पर कमर्शियल सिलेंडर रखा हुआ था जो संभवतः लीकेज था उसी जगह पर सिगड़ी चल रही थी। इस स्थान पर मजदूर रहते थे और काम करते थे जो छोटा सा स्टोर रूम था। बताया कि हम रात में मच्छरों को भगाने के लिए सिगड़ी जला कर धुआं किया जाता था। जहां पर यह ब्लास्ट हुआ उस जगह को भी खासा नुकसान पहुंचा। तेज आवाज होने के बाद आसपास रहने वाले और मजदूर वहां पहुंचे इसके बाद संबंधित विभाग के ठेकेदार और अधिकारियों को सूचना दी गई इस और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल अनूपपुर रात करीब 10.40 बजे पहुंचाया गया।