Spread the love

ग्वालियर, 13 मार्च। Pleading Of The Poor : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। ग्वालियर पुलीस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे एक रोते हुए युवक के हाथ में तख्ती देख कर हर कोई हैरान रह गया। सफेद रंग की इस तख्ती पर एक स्लोगन लिखा था। इसे पढ़ कर हर कोई कोई चकित था। हैरानी से उस युवक को लोग देख रहे थे। युवक के हाथ में जो तख्ती थी, उसमें ‘गरीब की लुगाई पूरे गांव की भौजाई’ स्लोगन लिखा हुआ था।

पुलिस अधिकारियों को सुनाई अपनी पीड़ा

कुछ लोग इस स्लोगन को पढ़ हंसी नहीं रोक पाए। वहीं, कुछ लोग हैरानी में पड़ गए। ये युवक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद अधिकारियों के पास भी (Pleading Of The Poor) पहुंचा। उसने अपने पीड़ा को रोते हुए अधिकारियों के सामने व्यक्त की। इसके बाद अधिकारियों ने युवक की पीड़ा सुनकर तत्काल संबंधित थाने को निर्देश देकर हुए कार्रवाई की बात कही। पुलिस के अधिकारियों ने युवक को भरोसा भी दिलवाया।

दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट    

दरअसल, ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक दीपक कुशवाहा ने अपने घर में घुसकर मारपीट करने वाले दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बहोड़ापुर थाने में आवेदन दिया था। जहां उसकी कोई सुनवाई नहीं (Pleading Of The Poor)हुई। उसके बाद आरोपी लोग उसके घर पहुंचे और घर में मौजूद मां बेटी और पत्नी से गाली गलौज की।

पुलिस ने दंबंगों के खिलाफ नहीं की कार्रवाई

पीड़ित युवक दीपक कुशवाहा ने बताया कि 9 मार्च को उसके घर में संदीप, अर्जुन परिहार सहित चार लोग घुसे थे। इन सभी लोगों ने घर में घुसकर मुझे और घर की महिलाओं के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी (Pleading Of The Poor) दी। जब इस घटना की शिकायत बहोड़ापुर थाने की तो उसकी सुनवाई नहीं हुई। युवक लगातार थाने के चक्कर लगा रहा है। पुलिस सिर्फ आश्वासन देकर उसको कार्रवाई के नाम पर टालमटोल कर रही है।