Cow gave birth to a calf in PM's residence...! There is a 'Jyoti symbol' on the forehead, hence the name Deepjyoti...see herePM
Spread the love

नई दिल्ली, 14 सितंबर। PM : दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास में एक गाय ने बछिया को जन्म दिया है। पीएम मोदी ने शनिवार (14 सितंबर) को X पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बछिया को दुलार करते हुए अपना एक वीडियो भी शेयर किया है।

कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हमारे शास्त्रों में कहा गया है- गाव: सर्वसुख प्रदा:। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम दीपज्योति रखा है।’

दीपज्योति के साथ PM मोदी के VIDEO

PM मोदी ने शनिवार (14 सितंबर) को X पर गाय की बछिया के साथ 42 सेकेंड का वीडियो शेयर किया। - Dainik Bhaskar

PM मोदी ने शनिवार (14 सितंबर) को X पर गाय की बछिया के साथ 42 सेकेंड का वीडियो शेयर किया।

मोदी बछिया को लेकर पीएम आवास के मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा कर बछिया को माला पहनाई।

मोदी बछिया को लेकर पीएम आवास के मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा कर बछिया को माला पहनाई।

PM मोदी ने बछिया को अपनी गोदी में रखकर दुलारा।

PM मोदी ने बछिया को अपनी गोदी में रखकर दुलारा।

गाय की बछिया को मोदी ने गोदी में उठाकर पीएम आवास में घुमाया।

गाय की बछिया को मोदी ने गोदी में उठाकर पीएम आवास में घुमाया।

PM मोदी बछिया को गोदी में उठाकर पीएम आवास के गार्डन ले गए। बछिया के साथ उन्होंने तस्वीरें खिचाईं।

PM मोदी बछिया को गोदी में उठाकर पीएम आवास के गार्डन ले गए। बछिया के साथ उन्होंने तस्वीरें खिचाईं।

पीएम मोदी ने 8 महीने पहले मकर संक्राति के मौके पर पीएम आवास में गायों को चारा खिलाया था।

पीएम मोदी ने 8 महीने पहले मकर संक्राति के मौके पर पीएम आवास में गायों को चारा खिलाया था।

14 जनवरी को दिल्ली में तमिल समुदाय के लोगों के बीच मोदी पोंगल सेलिब्रेट करने पहुंचे थे। उस समय भी मोदी ने गाय की पूजा की थी।

14 जनवरी को दिल्ली में तमिल समुदाय के लोगों के बीच मोदी पोंगल सेलिब्रेट करने पहुंचे थे। उस समय भी मोदी ने गाय की पूजा की थी।