बिलासपुर, 14 अप्रैल। PM Modi की दिवंगत मां पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गाली देने वाले युवक अरविंद सोनी के रूप में पहचान हुई है। मस्तुरी पुलिस ने धारा 294, 504 के तहत किया गिरफ्तार।
बता दें कि, मामला के बाद भाजपा नेता ने थाने में किया था शिकायत। मस्तुरी विधानसभा के भदौरा में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की आमसभा के बाद नारे के अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभद्र शब्द कहने वाले के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
पार्टी के नेताओं पर अभद्र बयानबाजी की शुरुआत कांग्रेस के मुखिया भूपेश बघेल ने की थी। उन्होंने बीजेपी के खिलाफ टिप्पणी की। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा, ‘हमें ऐसा आदमी चाहिए जो मोदी का सिर तोड़ सके।’ वहीं बस्तर के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने तो हद ही कर दी। उन्होंने अपने आपत्तिजनक बयान में कहा- ‘मोदी मर जाए’। इस जहरीले बयान को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ बीजापुर के दो थानों में एफआईआर दर्ज की गई है।
अब कांग्रेस नेता (PM Modi) ने अमर्यादित बयानबाजी की सारी हदें पार कर दी हैं। एक तरफ राहुल गांधी ने बस्तर में एक जनसभा को संबोधित किया। उधर, कन्हैया कुमार ने बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। संबोधन के बाद जब कन्हैया कुमार मीडिया से चर्चा कर रहे थे, उसी वक्त दिल्ली के एक अन्य कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को मां कहकर गाली दे दी। ऐसे अभद्र और आपत्तिजनक अपशब्दों का इस्तेमाल कर कांग्रेस नेता ने न सिर्फ पीएम मोदी बल्कि उनकी दिवंगत मां का भी अपमान किया है।