Spread the love

नई दिल्ली, 08 जून। PM Modi : मंत्रिमंडल पर मंथन का दौर जारी है, एनडीए में शामिल दलों के लिए फॉर्मूला लगभग तय हो गया है। वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को नरेंद्र मोदी ने चुनाव परिणाम को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने अपने मन की बात कही, अपने तीसरे टर्म का पूरा ब्लूप्रिंट सामने रखा। वहीं, शुक्रवार को नरेंद्र मोदी ने 72 मिनट का भाषण दिया। उस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कुछ शब्दों को कई बार बोला, जिसमें अकेले ‘भारत’ को 50 बार से अधिक बार बोला है। नतीजों को लेकर नरेंद्र मोदी ने क्या-क्या कहा, इस पर डालते हैं एक नजर।

अभी पीएम मोदी के मन में क्या चल रहा है?
बहुमत के आंकड़े से BJP फिसल गई, लेकिन शुक्रवार को नरेंद्र मोदी फुल कॉन्फिडेंस में दिखे। उन्होंने चुनावी नतीजों के अपने चिरपरिचित अंदाज में संपूर्ण व्याख्या की। नरेंद्र मोदी ने नतीजों पर विपक्ष की टिप्पणी से लेकर लोगों के मन में चल रहे एक-एक सवाल का जवाब दिया। कार्यवाहक पीएम मोदी के मन में क्या चल रहा है इसे आज की चार अहम तस्वीरों के जरिए समझिये।

पहली तस्वीर

प्रधानमंत्री मोदी की एंट्री और सबसे पहले संविधान को नमन करना, संदेश सीधे विपक्ष के उस नैरेटिव को काउंटर करना, जिसमें दावा किया गया कि मोदी जीते तो संविधान बदल देंगे।

दूसरी तस्वीर

यह तस्वीर सेंट्रल हॉल में हुई संसदीय दल की बैठक की है. यही तस्वीर मोदी की नई सियासी शक्ति का प्रमाण है।

तीसरी तस्वीर

एनडीए दल का नेता चुने जाने के बाद मोदी BJP के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। ये तस्वीर पार्टी की धरोहर कहे जाने वाले नेताओं के जरिए कैडर तक अपना संदेश पहुंचाने की है।

चौथी तस्वीर

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात, इस तस्वीर के जरिए मोदी ने अपनी सोच और एप्रोच का मैसेज लोगों तक पहुंचा दिया।

विपक्ष पर करारा प्रहार

72 मिनट के भाषण से विपक्ष पर करारा प्रहार
टीम एनडीए अब मोदी की सियासी शक्ति है, लेकिन चुनाव के परिणाम को लेकर मोदी के मन में क्या चल रहा है, चुनावी अभियान के दौरान विपक्ष के किस दांव से बीजेपी को नुकसान हुआ। इसपर मोदी की सोच क्या है। शुक्रवार को नरेंद्र मोदी ने एक घंटे 12 मिनट यानी 72 मिनट के भाषण में एक-एक सवाल का जवाब दे दिया। बहुमत नहीं मिला तो क्या मोदी को इसका मलाल है? 72 मिनट में मोदी ने जनता के मन में चल रहे सवाल का जवाब दिया तो विपक्ष के दावों पर सीधा प्रहार किया।

मोदी ने भाषण में कौन-कौन से शब्द कितनी बार बोले

भारत (53)
विश्व (13)
राज्य (16)
गरीब (13)
लोकतंत्र(20)
विश्वास(13)
सेवा(8)
अवसर (6)
संविधान(5)
संभावना (5)
गठबंधन(17)
आभार(4)
परिश्रम(4)
गुड गवर्नेंस(4)
भारत माता(3)
बहुमत(3)
विविधता(3)
निवेश(3)
विकसित भारत(3)
प्री पोल अलाइंस(2)
सर्वमत(2)
गरीब कल्याण(2)
छत्रपति शिवाजी महाराज(2)
चुनाव आयोग(2)
एनडीए (10)
अटल (1)
ईवीएम (2)
किसान (1)
महिला (2)
अर्थव्यवस्था (3)
बहुमत (3)
बाला साहब (1)
जगन्नाथ (3)

मोदी ने दिया इन सवालों का जवाब

सवाल-1 क्या नतीजों को देखकर बदल गए मोदी?
सवाल-2 क्या अपने हिसाब काम नहीं कर पाएंगे?
सवाल-3 क्या कड़े और बड़े फैसले नहीं ले पाएंगे?
सवाल-4 क्या गठबंधन की सरकार नहीं चला पाएंगे?
सवाल-5 क्या बहुमत से दूरी को मोदी हार मानते है?
सवाल-6 क्या मंत्रिमंडल बंटवारे को लेकर संकट है?
सवाल-7 क्या मोदी ब्रॉड की चमक फीकी पड़ी?

क्या मोदी बड़े और कड़े फैसले ले पाएंगे?

मोदी ने यही समझाया कि सरकार ने दस साल पूरे किए और जनता ने तीसरे टर्म के लिए चुना है। कुछ लोगों के मन में सवाल है कि मिली-जुली सरकार तो कमजोर होती है, बीजेपी को बहुमत नहीं मिला, लिहाजा मिली-जुली सरकार के चलते मोदी के हाथ बंधे रहेंगे, तो क्या मोदी बड़े और कड़े फैसले ले पाएंगे?

इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि, ‘एनडीए का कार्य, बड़े फैसले और तेज विकास का है। अब हम समय गंवाना नहीं चाहते हैं। अभी हमारी इकॉनॉमी पांच नंबर है, जिसे तीन नंबर पर पहुंचाना है।

अगले 5 साल का रोडमैप क्या?

सवाल ये भी है पहले और दूसरे टर्म से मोदी का तीसरा टर्म कितना अलग होगा, आगे का रोड मैप क्या है,नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे टर्म का पूरा ब्लूप्रिंट रख दिया। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि, ‘पल-पल देश के लिए, 24 घंटे मौजूद हूं। हमें देश को आगे बढ़ाना है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी आशाओं और इच्छाओं को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ूंगा। मेरे लिए यह जन्म सिर्फ और सिर्फ, वन लाइफ वन मिशन है और वो है मेरी भारत माता। यह मिशन है 140 करोड़ देशवासियों के सपनों को पूरा करने के लिए खप जाना।”

चुनाव नतीजे और जीत की 9 बड़ी बातें

4 जून को नतीजे आने के बाद, जैसा कि लग रहा था कि पीएम मोदी खामोश हैं, लेकिन आज जब पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में मोदी को NDA संसदीय दल का नेता चुना गया, तो उन्होंने INDIA गठबंधन से लेकर कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किए।

2024 चुनाव की कुछ बड़ी बातें
  1. मोदी रिकॉर्ड तीसरी बार पीएम बनेंगे।
  2. पहले गैर कांग्रेसी हैं जो तीसरी बार पीएम बनेंगे।
  3. मोदी 7 October 2001 से लगातार सीएम या पीएम हैं।
  4. 21 साल से पीएम मोदी जिस चुनाव को लीड करते हैं जिताते हैं।
  5. केरल में पहली बार बीजेपी का खाता खुला है।
  6. मध्य प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना में बीजेपी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हुआ है।
  7. 10 साल बाद कांग्रेस को मिलेगा लोकसभा में नेता विपक्ष।
  8. बीजेपी से सीधी फाइट में कांग्रेस का स्ट्राइक रेट करीब 10 फीसदी से बढ़कर करीब 30 फीसदी हुआ।
  9. इस बार एनडीए की कुल 15 पार्टियों के 293 सांसद चुने गए।