PM Modi Letter to Sunita Williams : PM Modi Letter to Sunita Williams : सुनीता विलियम्स को ‘बेटी’ संबोधित कर PM मोदी ने लिखा पत्र…यहां देखिये Letter

Spread the love

नई दिल्ली, 18 मार्च। PM Modi Letter to Sunita Williams : भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स की घर वापसी का सफर शुरू हो चुका है। उन्होंने आज सुबह 10.30 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती के लिए उड़ान भरी। उनका स्पेसक्राफ्ट SpaceX ड्रैगन बुधवार सुबह 3.27 बजे लैंड करेगा। पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सुनीता विलियम्स को लिखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिट्ठी शेयर की है।

प्रख्यात अंतरिक्षयात्री के जरिए चिट्ठी पहुंचाई

पीएम मोदी ने एक मार्च को यह चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने इस खत में सुनीता की सुरक्षित वापसी की कामना करते हुए उन्हें भारत की बेटी बताया। प्रधानमंत्री ने यह खत प्रख्यात अंतरिक्षयात्री माइक मैमिमिनो के जरिए सुनीता विलियम्स को भेजा था।

सुनीता विलियम्स के नाम इस चिट्ठी में पीएम मोदी ने लिखा है कि मैं भारत के लोगों की ओर से आपको शुभकामनाएं देता हूं। आज एक कार्यक्रम में मेरी मुलाकात प्रख्यात अंतरिक्षयात्री माइक मैसिमिनो से हुई। उनसे बातचीत के दौरान आपका जिक्र हुआ और हमने इस पर चर्चा की कि हमें आप पर और आपके काम पर गर्व है। इस बातचीत के बाद मैं खुद को आपको यह पत्र लिखने से रोक नहीं पाया। जब अमेरिकी दौरों के दौरान मेरी राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकातें हुईं तो मैंने आपका कुशलक्षेम उनसे पूछा था।

दुनिया कर रही है सुरक्षित वापसी का इंतजार

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र ने इस चिट्ठी को शेयर करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत की बेटी की सुरक्षित वापसी की उम्मीद है। अंतरिक्षयात्री माइक मैसिमिनो के जरिए सुनीता विलियम्स को भेजे गए पीएम मोदी के इस खत में 1.4 अरब भारतीयों का गर्व झलकता है।

कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने एक कार्यक्रममें मैसिमिनो से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि उनका और भारतीयों का यह पत्र सुनीता विलियम्स तक पहुंचे। पीएम मोदी ने इस खत में सुनीता की सुरक्षित वापसी की कामना करते हुए उन्हें भारत की बेटी बताया जबकि सुनीता ने इस पर पीएम मोदी और भारत का आभार जताया।