Spread the love

नई दिल्ली, 03 जनवरी। PMO Office Salary : देश के प्रधानमंत्री को कितनी सैलरी मिलती है, संभतः थोड़ा बहुत इसके बारे में तो सभी जानते होंगे, लेकिन क्या आप पीएम के साथ काम करने वाले लोगों की सैलरी के बारे में जानते हैं? आइए आज जानते हैं कि प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले क्लर्कों, ड्राइवरों और रसोइयों को कितनी सैलरी मिलती है। इसके साथ ही PM मोदी को एक महीने की कितनी सैलरी मिलती है, सब कुछ यहां जानें।

स्टाफ की सैलरी

पहले जान लेते है उनके ऑफिस में काम करने वाले स्टाफ की सैलरी के बारे में। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में काम करने वाले ड्राइवर को पे-बैंड लेवल 5 के तहत 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक सैलरी दी जाती है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किए गए डेटा (30 सितंबर 2023 तक) के मुताबिक, पीएमओ ऑफिस में कार्यरत ड्राइवर का बेसिक वेतन पेंशन अमाउंट हटाकर 44,100 से लेकर 42,800 के बीच है. उस वक्त पीएमओ में चार कैब ड्राइवर कार्यरत थे।

वहीं, पीएमओ ऑफिस में 2023 में काम करने वाले रसोइये (Cook) को पे-बैंड लेवल 1 के तहत 18000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक वेतन मिलता था। रसोइये का बेसिक वेतन 20300 रुपये है। पीएमओ ऑफिस में काम करने वाले क्लर्क सामान्य कार्यालय कार्य के साथ-साथ रिकॉर्ड रखते हैं। इन्हें पे-बैंड लेवल 2 के अनुसार 19000 रुपये से लेकर 63200 रुपये तक वेतन दिया जाता है। पीएमओ ऑफिस के क्लर्क का बेसिक पे- 33,604 रुपये है।

प्रधानमंत्री मोदी की सैलरी

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार है प्रधानमंत्री मोदी। ऐसे में भारत के सबसे ताकतवर और शक्तिशाली पद यानी प्रधानमंत्री को एक महीने की कितनी सैलरी मिलती है या पीएम मोदी इस पद पर कितना कमाते हैं? पीएम को वेतन कौन देता है? अगर नहीं तो यहां प्रधानमंत्री की मंथली सैलरी के साथ उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से यहां जान लेवे।

2014 से संभाल रहे हैं सत्ता की कमान

साल 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश की सत्ता की कमान संभाले हुए हैं। देश के प्रधानमंत्री को भी उनके काम के लिए हर महीने सैलरी और भत्ते दिए जाते हैं। लोकसभा के हर सदस्य की सैलरी और भत्ते तय हैं। लेकिन जो सांसद प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्री या राज्य मंत्री बनते हैं, उन्हें हर महीने बाकी सांसदों की तुलना में एक अलग से भत्ता भी मिलता है। बता दें कि भारत में प्रधानमंत्री से ज्यादा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को वेतन मिलता है। देश के राष्ट्रपति का प्रति माह वेतन 5 लाख रुपये है। वहीं उपराष्ट्रपति का प्रति माह वेतन 4 लाख रुपये है।

प्रधानमंत्री और मंत्रियों को हर महीने सत्कार भत्ता भी मिलता है। प्रधानमंत्री को हर महीने 3 हजार रुपये सत्कार भत्ता मिलता है। ये भत्ता असल में हॉस्पिटैलिटी के लिए रहता है और मंत्रियों से मिलने आने वाले लोगों की आवभगत पर खर्चा होता है। प्रधानमंत्री को सैलरी और भत्ते मिलाकर हर महीने कुल 2.33 लाख रुपये मिलते हैं। चाहे सांसद हो या प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति, सभी को इनकम टैक्स देना पड़ता है।

हालांकि, इन्हें सिर्फ सैलरी पर ही टैक्स देना होता है। प्रधानमंत्री की सैलरी पर ‘अन्य स्रोतों से प्राप्त आय’ के अंतर्गत टैक्स लगाया जाता है। प्रधानमंत्री को मिलने वाली प्रति माह वेतन राशि में 50 हजार रुपये का मूल वेतन, 3 हजार रुपये खर्चा भत्ता, 45 हजार रुपये संसदीय भत्ता और 2 हजार रुपये दैनिक भत्ता शामिल हैं। इसके अलावा उन्हें अलग से विशेष सुविधाएं भी दी जाती हैं।

प्रधानमंत्री को मिलती सुविधाएं

प्रधानमंत्री को (PMO Office Salary) मिलने वाली सुविधाओं में लोक कल्याण मार्ग पर स्थित सरकारी आवास भी शामिल है। पीएम आवास के अलावा आधिकारिक यात्रा के लिए एयर इंडिया स्पेशल वन जहाज, एक मर्सिडीज-एस 650 बुलेट प्रूफ गाड़ी पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए होती है।

You missed