PM’s Daughter : प्रिय पति, चूंकि आप अन्य के साथ व्यस्त हैं इसलिए मैं हमारे तलाक की घोषणा करती हूं…! इंस्टाग्राम पर दिया तलाक…यहां देखें

Spread the love

नई दिल्ली, 17 जुलाई। PM’s Daughter : दुबई के शासक और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी ने सोशल मीडिया पर तलाक का ऐलान किया है। मकतूम की बेटी शेखा माहरा बिन्त ने दो महीने पहले ही बेटी को जन्म दिया था।

मकतूम की बेटी शेखा माहरा बिन्त ने इंस्टाग्राम पर अपने पति शेख मना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से तलाक का ऐलान करते हुए कहा कि प्यारे पति, जैसा कि आप अन्य लोगों के साथ व्यस्त होंगे। इस बीच मैं हमारे तलाक का ऐलान करती हूं। मैं आपको तलाक देती हूं। मैं आपको तलाक देती हूं और मैं आपको तलाक देती हूं। ध्यान रखना। आपकी पूर्व पत्नी।

https://www.instagram.com/p/C9fXKgCS5_O/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि 1994 में पैदा हुईं माहरा ने बीते साल 27 मई को शेख मना बिन से निकाह किया था। उन्होंने निकाह के पांच महीने बाद उन्होंने अपने गर्भवती होने की जानकारी भी सोशल मीडिया पर साझा की थी। उन्होंने अपने अल्ट्रासाउंड स्कैन की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए कहा थाै कि केवल हम तीन।

लेकिन अब तलाक का ऐलान करने के बाद उन्होेने बेटी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि सिर्फ हम दो। उन्होंने अपनी बेटी का नाम हिंद रखा है।

बता दें कि यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने हाल ही में अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया था। उन्होंन अपने बेटे अमीरात के युवराज को यूएई का रक्षा मंत्री नियुक्त किया था। इसके अलावा उन्होंने कई और मंत्रालय में फेरबदल की घोषणा की थी।