POCSO Act: Teacher was doing dirty acts with 42 girl students of 9th and 10th class... this action was takenPOCSO Act
Spread the love

चेन्नई, 11 अक्टूबर। POCSO Act : एक सरकारी स्कूल के टीचर पर 42 छात्राओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मामला तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल का है, जहां मैथ्स पढ़ाने वाले टीचर पर गंभीर आरोप लगाया गया है। छात्राओं ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर जिला कलेक्टर ऑफिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। सभी छात्राएं 9वीं और 10वीं क्लास की हैं।

दरअसल, जिला कलेक्टर ऑफिस को चाइल्ड हेल्पलाइन के जरिए शिकायत मिली कि सरकारी स्कूल का एक टीचर 9वीं और 10वीं क्लास की छात्राओं का यौन उत्पीड़न करता है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच टीम बनाई गई और जांच के लिए स्कूल भेजी गई। स्कूल में भेजी गई एक टीम ने पाया कि 9वीं और 10वीं कक्षा की 42 छात्राओं ने टीचर मुथु कुमारन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और लिखित रूप में भी इसकी गिनती की।

मुथु कुमारन पप्पनडु में एक सरकारी बालिका विद्यालय में गणित शिक्षक के रूप में काम कर रहे थे। जांच टीम ने एक रिपोर्ट तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है। साथ ही आरोपी टीचर को स्कूल से निलंबित कर दिया गया। ऑल विमेन पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी टीचर से पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद टीचर को POCSO Act के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।