Police Action: Gang was stealing very expensive components from 5G towers and selling them in China-Hong Kong, 6 arrestedPolice Action
Spread the love

ठाणे, 05 अक्टूबर। Police Action : महाराष्ट्र के ठाणे में मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चोरी करने के आरोप में एक गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों से 40 लाख रुपये का सामान भी बरामद किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने के मामले में छह लोगों को पकड़ा है. उनसे लाखों के सामान भी बरामद किए गए हैं.

एक अधिकारी ने कहा कि यह गिरोह अचोले, वलिव, पेल्हार समेत दूसरे राज्यों में चोरी की 20 वारदातों में शामिल था. उन्होंने बताया कि आरोपी मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. अधिकारी ने कहा कि पुलिस 5G नेटवर्क के तकनीक में काम आने वाले बेहद जरूरी सामान AZNA कार्ड की चोरी की जांच कर रही थी. जांच का दायरा बढ़ाते हुए मीरा-भायंदर और वसई-विरार क्षेत्रों में भी छापेमारी की गई है.

पुलिस ने बरामद किए 36 AZNA कार्ड

उन्होंने बताया कि तकनीकी और खुफिया जानकारी की मदद से पुलिस ने गिरोह का पता लगाया और उनके पास से चोरी किए गए 36 कार्ड बरामद किए हैं. यह गिरोह टावर से चुराए गए कंपोनेंट को हांगकांग और चीन में ब्लैकमार्केट में बेचते थे और उससे पहले उसका सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर बदल देते थे.

बिहार-बंगाल में भी कर चुके थे चोरी

जांच से पता चला है कि ये महंगे  उपकरण न केवल मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई से चुराए गए थे, बल्कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब और गोवा से भी चुराए गए थे.