Police Checking: Big torso grip..! There was 98 kg silver in the car ... worth 70 lakhs, then it was recovered like thisPolice Checking
Spread the love

कानपुर, 08 सितंबर। Police Checking : कानपुर देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 98 किलो चांदी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई चांदी की कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है। सीओ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कानपुर झांसी हाईवे से कार सवार तस्कर चांदी लेकर कानपुर की ओर जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 98 किलो चांदी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चांदी की कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है।

कार ड्राइवर चांदी से संबंधित कोई भी कागज पुलिस को नहीं दिखा सका। जिसके बाद यह आशंका जताई जा रहा है कि शख्स चांदी तस्करी कर उरई से कानपुर ले जा रहा था। पुलिस ने इसकी जानकारी जीएसटी व इनकम टैक्स की टीम को दी है।  

पुलिस ने हाईवे पर पकड़ी 98 किलो चांदी

इस मामले पर सीओ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कानपुर झांसी हाईवे से कार सवार तस्कर चांदी लेकर कानपुर की ओर जा रहा है। बारा टोल से पहले हाईवे पर चेकिंग शुरू कर दी गई। कार को रोक कर तलाशी ली तो बैग में भरी चांदी मिल गई। चालक नितिन से चांदी के अभिलेख मांगे गए तो वह नहीं दिखा सका। साथ ही चांदी के व्यापार से संबंधित भी कोई जानकारी नहीं दे सका। उसे हिरासत में लेकर पुलिस कोतवाली ले गई।

ड्राइवर से पूछताछ करने में जुटी पुलिस

चांदी व कार को कब्जे में लिया है। कार सवार युवक मुंबई का रहने वाला है। पुलिस उससे ये जानने की कोशिश कर रही है कि वह उरई में कहां से चांदी लेकर निकला था। साथ ही कानपुर (Police Checking) में किसे देने जा रहा था।