पटना, 18 मार्च। Police Constable Recruitment : बिहार पुलिस में निकली कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक शानदार खबर है। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वबेसाइट शुरू कर दी गई है।
जिन कैंडिडेट्स को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 18 मार्च तक ही अप्लाई कर सकते हैं, जोकि लास्ट डेट है।
कितने पदों को भरा जाएगा?
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 19838 पदों को भरा (Police Constable Recruitment)जाएगा। इनमें महिला कैंडिडेट्स के लिए छह हजार 717 पद आरक्षित हैं।
ऐलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
शैक्षिक योग्यता: इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मिनिमम 12वीं उत्तीर्ण या इसके समकक्ष योग्यता होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए आयु सीमा: अप्लाई करने वाले सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। अप्लाई करने वाले पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों की आयु 18 से 27 वर्ष होनी (Police Constable Recruitment)चाहिए। आवेदन करने वाली पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं की आयु 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
बंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद कैंडिडेट्स को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद उम्मीवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।
पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट कर दें।
फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड और फिर एक प्रिंट ले लें।
डायरेक्ट लिंक
सेलेक्ट होने पर सैलरी कितनी मिलेगी?
इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को प्रतिमाह लेवल 3 के तहत 21700 रुपये से 69100 रुपये तक सैलरी मिलेगी।