Police Officer Suicide Case : पुलिस अधिकारी ने फांसी लगाकर जान दी…साथी महिला पुलिस से था परेशान…3 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा…जानें क्या लिखा…

Spread the love

झज्जर, 18 अप्रैल। Police Officer Suicide Case : हरियाणा के झज्जर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस अधिकारी ने फांसी लगाकर जान दे दी है और मौके पर 3 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी, साथी महिला पुलिस के बार-बार फोन आने से परेशान था।

मृतक अधिकारी की पहचान श्रीभगवान के रूप में हुई है। वह झज्जर के कस्बा छुछकवास के रहने वाले थे और मानेसर साइबर थाने में तैनात थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंपा (Police Officer Suicide Case)है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

झज्जर के हरियाणा पुलिस में कार्यरत एक पुलिस अधिकारी ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। सुसाइड करने के पीछे का क्या कारण रहा, इस बारे में अभी साफ तौर पर खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक की पत्नी ने हरियाणा पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर पर इस मामले में आरोप लगाए हैं, जिसकी पुष्टि भी पुलिस अधिकारियों ने की है।

बताया गया है मौके पर मृतक ने एक तीन पेज का सुसाइड नोट भी रख छोड़ा है, जिसे कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही (Police Officer Suicide Case)है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का यहां नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है और मृतक के शव को परिजनों के हवाले किया है।

जानकारी के अनुसार मृतक श्रीभगवान, मानेसर के साइबर थाने में बतौर थानेदार कार्यरत था। श्रीभगवान ने गत दिवस अपने ही गांव छुछकवास स्थित अपने मकान के एक कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली और मौके पर तीन पेज का सुसाइड नोट छोड़ा। मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति के पास एक महिला सब इंस्पेक्टर के फोन आते थे। इसी से परेशान होकर उसके पति ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस को दी शिकायत में श्रीभगवान की पत्नी सपना ने बताया कि ड्यूटी से घर लौटने के बाद अक्सर फोन आने पर उसका पति बाहर चला जाता था और वापस लौटने पर घबराया हुआ लगता था। पूछने पर भी वह कुछ नहीं बताता (Police Officer Suicide Case)था। सपना ने बताया कि बीती सात अप्रैल को उसके पति का ड्यूटी जाते समय एक्सीडेंट हो गया था, जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।

मृतक की पत्नी का यह भी कहना है कि वह गत दिवस अपने स्कूल में ड्यूटी पर चली गई थी। जब वह स्कूल से घर लौटीं, तो उन्होंने घर पर लोगों को इकट्ठा देखा। अंदर जाकर उन्होंने पाया कि उनके पति फर्श पर लेटे हुए हैं और उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सपना ने पुलिस से मांग की है कि उनके पति को फोन द्वारा परेशान करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

तीन पेज का सुसाइड नोट बरामद

पुलिस ने घटनास्थल से एक डायरी बरामद की है, जिसमें तीन पेज का सुसाइड नोट, एक पेन और एक वनप्लस कंपनी का मोबाइल मिला है। इसके अलावा एक चुन्नी भी बरामद हुई है, जिसे सील कर कब्जे में ले लिया गया है। मृतक की पत्नी सपना ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।