नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर पहुंचे हुए हैं। इंफाल पहुंचने के बाद राहुल गांधी राहत शिविरों का दौरा करने के लिए चुरापचांदपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया और आगे जाने के लिए उन्हें इजाजत नहीं दी। जानकारी के अनुसार, इलाके हिंसा और आगजनी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया।
पुलिस की ओर से मामले की जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रास्ते में हिंसा की आशंका के चलते काफिले को रोका गया। बिष्णुपुर जिले के उटलू गांव के पास राजमार्ग पर टायर जलाए गए और काफिले पर कुछ पत्थर भी फेंके गए। हमें ऐसी घटनाओं के दोहराए जाने की आशंका है। इसलिए हमें राहुल गांधी की काफिले को रोकना पड़ा।