Big reshuffle in Raipur Police department...! 260 policemen including SI-ASI transferred... see jumbo list hereRaipur Police
Spread the love

Police Transfer News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने 38 पुलिसकर्मियों का तबादला (Police Transfer) किया है। जिसमें 7 टीआई, 4 एसआई, 3 एएसआई, 8 हवलदार और 16 कॉन्स्टेबल शामिल हैं। इसमें दो इंस्पेक्टर को लाइन अटैच किया गया है। कई पुलिस वालों को नशा, जुआ और सट्टे पर कार्रवाई नहीं करने पर बदला गया है।

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने सभी थाना प्रभारी और उनके स्टाफ को निर्देश दिए थे कि, वो किसी प्रकार की गलत गतिविधियों में शामिल ना हों। नशा और जुआ सट्टा जैसी कोई भी चीज नहीं चलने दी जाए। लेकिन वैशाली नगर थाना क्षेत्र लगातार अवैध शराब बेचने और सट्टा चलने की जानकारी मिल रही थी।

जब थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने इस पर ध्यान नहीं दिया, तो एसपी ने खुद टीम बनाकर कार्रवाई की थी। इसके बाद एसपी ने उनका तबादला (Police Transfer) अमलेश्वर थाने कर दिया है। उनकी जगह दुर्ग थाने में पदस्थ SI अमित कुमार अंदानी को थाना प्रभारी बनाया गया है।

इसके साथ ही स्मृति नगर चौरी प्रभारी वंदिता पानिकर को हटाकर डीएसबी का प्रभारी बनाया गया है। वंदिता के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रहीं थी। उन्हीं की चौकी में उनके हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते एसबीसी ने गिरफ्तार किया था। चौकी का डेरा बस्ती के लोगों ने घेराव किया। बीजेपी के लोगों ने घेराव किया। इस तरह की लगातार शिकायतें आने के बाद उन्हें यहां हटाया गया। वंदिता को कुछ महीने पहले ही खुर्सीपार थाना प्रभारी के पद से हटाया गया था।

4 उप निरीक्षकों का तबादला

1उप निरीक्षकअमित कुमार अंदानीथाना दुर्गथाना प्रभारी वैशाली नगर
2उप निरीक्षकगुरविंदर सिंह संधुरक्षित केंद्र दुर्गस्मृति नगर चौकी प्रभारी
3उप निरीक्षकदरबारी राम तारमप्रभारी लटिया सेमरिया चौकीथाना आमगांव आर
4उप निरीक्षकप्रताप सिंह ठाकुरथाना जामगांव आरथाना दुर्ग कोतवाली

3 एएसआई का ट्रांसफर

1सहायक उप निरीक्षकसंतोष कुमार साहूथाना भिलाई नगरप्रभारी लटिया सेमरिया चौकी
2सहायक उप निरीक्षकदिनेश कुमारथाना भट्टीभिलाई नगर थाना
3सहायक उप निरीक्षकप्रमोद सिंहथाना भट्टीस्मृति नगर चौकी

8 हेडकांस्टेबल का तबादला

1प्रधान आरक्षकजितेंद्र कुशवाहाचौकी जेवरा सिरसाचौकी स्मृति नगर
2प्रधान आरक्षकरोशन सिंह भुवालचौकी जेवरा सिरसाथाना भिलाई नगर
3प्रधान आरक्षकआनंद तिवारीथाना रानी तरईथाना खुर्सीपार
4प्रधान आरक्षकजसपाल सिंहथाना अमलेश्वरथाना सुपेला
5प्रधान आरक्षकलक्ष्मण प्रसादथाना सुपेलायातायात
6प्रधान आरक्षकमोहनलाल ठाकुररक्षित केंद्र दुर्गथाना जामगांव आर
7प्रधान आरक्षकभागवत वर्माथाना कुम्हारीथाना नेवई
8प्रधान आरक्षकराकेश कुमार सिंहरक्षित केंद्र दुर्गचौकी अंजोरा

16 कांस्टेबल का तबादला

1आरक्षकमो. अलाउद्दीनथाना दुर्गथाना धमधा
2आरक्षकदिनेश कुमार डहरियाथाना धमधाथाना भिलाई नगर
3आरक्षकहीरामन कुमार साहूथाना पुलगांवचौकी स्मृति नगर
4आरक्षकमोहनीश कुमार मंडावीथाना जामगांव आरथाना रानीतराई सीसीटीएनएस
5आरक्षकभोपेंद्र कुमार साहूथाना रानीतराईथाना मोहन नगर
6आरक्षककृष्णआ सिंहरक्षित केंद्र दुर्गथाना उतई
7आरक्षकसंदीप कुमार सिंहरक्षित केंद्र दुर्गथाना दुर्ग कोतवाली
8आरक्षकहरिश रावरक्षित केंद्र दुर्गथाना दुर्ग कोतवाली
9आरक्षकसूर्य प्रकाश सांगथाना सुपेलायातायात
10आरक्षकयशवंत कुमार पिस्ताथाना भिलाई नगरचौकी जेवरा सिरसा
11आरक्षकप्रदीप सिंहचौकी स्मृति नगरथाना सुपेला
12आरक्षककोमल साहूरक्षित केंद्र दुर्गथाना प्रद्मनाभपुर
13आरक्षकराधिका साहूरक्षित केंद्र दुर्गथाना भिलाई नगर
14आरक्षकगोदावरी सिंहरक्षित केंद्र दुर्गमहिला थाना
15आरक्षकभोमेश्वरी निर्मलकरथाना अजाकथाना पुलगांव
16आरक्षकगितेश्वरी शर्माथाना दुर्गथाना भिलाई भट्टी