मेरठ, 29 जून। Police Wala Chor Video : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में यातायात पुलिस की वर्दी पर एक बार फिर दाग लग गया है। मेरठ के हापुड़ अड्डे स्थित भगत सिंह मार्केट में एक रेडीमेट गारमेंट्स की दुकान है, इस दुकान से गार्मेंट्स में चोरी का आरोप एक टीएसआई पर लगा है। इस दुकान मालिक ने एक चोरी का वीडियो दिखाते हुए पुलिस से शिकायत की है। चोरी करने के बाद उनकी दुकान पर आकर दरोगा लोगों को परेशान भी करता है। दुकान मालिक ने पुलिस को बताया कि परेशान करने के पीछे का मकसद सीसीटीवी में कैद हुई उसकी चोरी है
कपड़े के थैले उठाकर चला गया दरोगा
यातायात दरोगा ने काउंटर पर रखे चार गारमेंट्स के थैले बारी-बारी से उठाए और रफ्फूचक्कर हो गया। सीसीटीवी में थैले ले जाता हुआ यातायात पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। व्यापारी के हितों को ध्यान में रखते (Police Wala Chor Video)हुए व्यापारी और भाजपा नेताओं ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने आरोपी टीएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है।
आरोपी दरोगा का नाम सुमित वशिष्ठ
मेरठ के भगत सिंह मार्केट में सिंघल गार्मेंट्स की दुकान पर पुलिस वर्दी पहने शख्स का नाम सुमित वशिष्ठ है। यह यातायात पुलिस में टीएसआई है। इन पर चोरी करने का आरोप लगा है। दुकान के मालिक सीताराम सिंघल ने बताया कि 10 जून को दुकान में खरीदारी के लिए काफी ग्राहक आए हुए थे।
काउंटर पर ही खड़ा था ये दरोगा
इसी दौरान हापुड़ अड्डे पर तैनात यातायात दरोगा सुमित दुकान पर आया और काउंटर पर खड़ा हो गया। दुकान के कर्मचारी अपने काम में जुटे हुए (Police Wala Chor Video)थे। सुमित कुछ देर वहां चुपचाप खड़ा रहा और मौका देखते ही एक-एक कर चार थैले जिनके अंदर गारमेंट्स थे लेकर चला गया।
वायरल हुआ दरोगा द्वारा चोरी का वीडियो
जब सीसीटीवी चैक हुआ तो पता चला कि सुमित चार थैले लेकर गया है। सीसीटीवी फुटेज में दरोगा साफ तौर पर चार थैले ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है।
ग्राहकों को धमकाने लगा आरोपी दरोगा
मिली जानकारी के मुताबिक, जब दुकान के संचालक ने सुमित से चोरी की बात कही तो उसने इंकार कर दिया, लेकिन जब उसको सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया तो वह बैकफुट पर आ गया। उसने दुकान मालिक से बदला लेने की नियत रखी, उनके दुकान पर आने वाले ग्राहकों को धमकाते हुए चालान काटना शुरू कर दिया।
दुकान के पास ही लगी थी उसकी ड्यूटी
हालांकि, चोरी की बात सिंघल गार्मेंट्स के मालिक ने सीताराम ने उजागर नहीं की थी, क्योंकि दुकान के समीप ही हापुड़ अड्डे पर टीएसआई सुमित की ड्यूटी (Police Wala Chor Video)थी। लेकिन जब सुमित ने उसके ग्राहकों को धमकाते हुए अनाप-शनाप चालान काटने शुरू कर दिए तो, कंज्यूमर ने शिकायत की, इससे उसके व्यापार पर भी असर पढ़ने लगा|