पटना, 23 जनवरी। Political News : बिहार में बड़ी सियासी हलचल हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक बिहार के राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के साथ इस वक्त जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी भी हैं। राजभवन पहुंचने से पहले सीएम नीतीश एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां से वह सीधे राजभवन पहुंच गए। बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे से सीएम नीतीश कुमार की राज्यपाल के साथ बैठक चल रही है। हालांकि, नीतीश किस बारे में बात करने के लिए राज्यपाल के पास पहुंचे हैं, यह बात फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
इससे पहले जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के उस दावे को खारिज किया था, जिसमें कांग्रेस ने नीतीश कुमार के राहुल गांधी की जनसभा में शामिल होने की बात कही थी। खालिद ने कहा था कि अब तक नीतीश कुमार को कांग्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक निमंत्रण (Political News) नहीं मिला है। पता नहीं कांग्रेस ने नीतीश के शामिल होने का दावा कैसे कर दिया।