Political News: New NDA government...! Amidst the news of Ex CM's dissatisfaction...resignation suddenly...?Political News
Spread the love

पटना, 6 फरवरी। Political News : नई एनडीए सरकार (NDA) में प्रमुख विभाग नहीं मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के असंतोष जताने के अगले ही दिन मांझी के बेटे एवं नवनियुक्त मंत्री संतोष कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) कोटे से मंत्री बने संतोष सुमन को सूचना एवं प्रौद्योगिकी और एससी-एसटी कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों विभागों में प्रभार लेने से पहले मंत्री ने सोमवार को सीएम से शिष्टाचार वार्ता की।

उन्होंने विभागीय कार्यों को तन्मयता से करने और सरकार को सशक्त करने की दिशा में मजबूती से कार्य करने का भरोसा दिया। हम के सभी विधायकों, पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से मुख्यमंत्री को नए बिहार के निर्माण की शुभकामना भी दी। मंत्री ने डबल इंजन से बिहार का विकास करने के रोडमैप पर कार्य करने की बात कही।

इस्तीफे की खबर पर संतोष ने दी थी सफाई

बत दें कि इस्तीफे की चल रही अफवाहों के बीच संतोष सुमन ने एक्स मीडिया पर पोस्ट डाल कर स्थिति स्पष्ट की और इस्तीफे को पूरी तरह से अफवाह बताया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि मेरे इस्तीफे की खबर फैलाई जा रही है जो बिल्कुल निराधार है। मैं एनडीए के साथ था और रहूंगा। किसी की बातों में आने की आवश्यकता नहीं।

उन्होंने आगे लिखा- लोभ, लालच और प्रलोभन की राजनीति को मैं चिपटे से भी छू नहीं सकता। मुझे सत्ता से ज्यादा बिहार की परवाह है। आपका आशीर्वाद काफी है। कुर्सी तो (Political News) आनी-जानी है।

You missed