Politics of Evm: Now former CM Baghel raised questions on EVM...listen what he said VIDEOPolitics of Evm
Spread the love

रायपुर, 3 फरवरी। Politics of Evm : ईवीएम को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार सवाल खड़ा कर रहे हैं। विपक्षी दल आरोप लगातार आरोप लगा रहे हैं कि, भाजपा ईवीएम हैक करवाकर चुनाव जीतती है। हालांकि, कांग्रेस के नेता दिग्गविजय सिंह ने डेमो करके भी दिखाया है। अब ईवीएम को लेकर पूर्व सीएम बघेल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने भी इवीएम के हैक होने की आशंका व्यक्त की है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने Evm पर सवाल उठाते हुए कहा, जब दूसरे ग्रह पर यहां से बैठकर मशीन को ठीक किया जा सकता है, तो Evm कौन सी बड़ी बात है। पेंटागन और पीएम का अकाउंट हैक हो सकता है तो ईवीएम कौन सी बड़ी बात है।कांग्रेस पार्टी का शुरू से स्टैंड रहा है, बैलट से चुनाव होना चाहिए। ईवीएम को हैक किया जा सकता है।

भूपेश बघेल ने आगे कहा, 2018 में हम जीते उसके बाद निकाय चुनाव बैलट से कराया। उसमें भी हम जीते। जीतने पर सवाल उठाया जाता है कि जब हार जाते है तो ईवीएम (Politics of Evm) पर सवाल उठाते हैं। अब निचले स्तर तक ईवीएम को लेकर बात पहुंच गई है।

You missed