Politics of MP: Big breaking...! Congress State Executive was dissolved...Listen to what the PCC Chief and General Secretary in-charge said VIDEOPolitics of MP
Spread the love

भोपाल, 26 दिसंबर। Politics of MP : मध्यप्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। नए सिरे से प्रदेश कार्यकारिणी की टीम बनाई जाएगी। वहीं कांग्रेस के ग्रामीण व शहर अध्यक्ष अपने पदों पर यथावत बने रहेंगे।

मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रभारी महासचिव बनने के बाद पहली बार भंवर जितेंद्र सिंह भोपाल पहुंचे। जहां वे प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस के प्रभारी महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। नए सिरे से प्रदेश कार्यकारिणी की टीम बनाई जाएगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की नई टीम नजर आएगी। अब नए स्तर पर सभी नियुक्तियां होंगी। वहीं आगामी आदेश तक जिला अध्यक्ष और प्रभारी काम करते रहेंगे।

मैराथन बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा समेत प्रदेश भर से पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।

अब ‘मैं’ नहीं ‘हम’ पर काम करेगी पार्टी : जीतू पटवारी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू ने कहा कि पार्टी अब ‘मैं’ नहीं ‘हम’ पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा और लोकसभा की तैयारी को लेकर बैठक हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रशासनिक व्यवस्था का दुरुपयोग कर चुनाव जीता। हमारा संगठन युवा, नया और सक्रिय हो और माइक्रो लेवल पर हर तरह का मैनेजमेंट हो। वहीं कार्यकर्ताओं से जुड़ी शिकायतों के सवाल पर जीतू पटवारी बिना जवाब दिए निकल गए।

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं की ये मांग

इधर, विधानसभा की हार के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस विधायकों और वरिष्ठों ने जल्द से जल्द टिकट वितरण की मांग की है। उनका कहना है कि वरिष्ठों को लोकसभा का टिकट दिया जाएगा। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीते दिनों से जारी कांग्रेस की बैठकों में विधानसभा में हुई हार पर मंथन हो रहा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठों को ही टिकट दिया जाए। जल्द टिकट वितरण (Politics of MP) के कई फायदे है।