रायपुर, 11 अक्टूबर। Politics on Candy Crush : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में प्रदेश की सियासत में एक दूसरे को घेरने और निशाना साधने का काम जोरों पर है। मंगलवार की देर रात तक कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चली है। इस बीच सीएम भूपेश बघेल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें वो कैंडी क्रश गेम खेलते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद बीजेपी ने उन पर निशाना साधा। मामले में सीएम भूपेश बघेल ने खुद ही ट्वीट कर पलटवार किया है।
सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘पहले भाजपा को ऐतराज था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं? कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज है। दरअसल, उनको मेरे होने पर ही ऐतराज है। पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा। मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा। कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है। ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूं। वो भी जारी रहेगा। बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है।
यहां देखें इस गेम पर बीजेपी कांग्रेस का ट्वीट वार
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सीएम की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा कि ‘छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कि कितनी भी माथा-पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है। शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा।’
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सीएम के ट्वीट पर निशाना साधते हुए लिखा कि’ मैं अपन Candy Crush “सगा” संग पिट्टुल-भौंरा खेलत रेहेंव :मुखिया जी वो “सगा” नहीं Candy Crush “SAGA’ है भूपेश जी,अगले 5 साल पाटन में ये ही खेलना है “तैयार रहिए” :मैडम’
सीएम भूपेश बघेल का पलटवार
कांग्रेस मीडिया संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा कि ‘आप गेम खेलते-खेलते भाजपा का गेम बजा (Politics on Candy Crush) देंगे।’
पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी सीएम को निशाने पर लिया…
रमन सिंह के ट्वीट पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा … कितने प्यारे हैं डॉ साहब!
आप ये सब कैसे कर लेते हैं? कोई टॉनिक वगैरह लेता है क्या?