Politics on Operation Sindoor : राहुल गांधी पर बीजेपी का हमला…! धोखेबाज ‘मीर जाफर’ की दी उपमा…IT सेल प्रमुख ने किया X Post…यहां देखें

Spread the love

नई दिल्ली, 20 मई। Politics on Operation Sindoor : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा जवाबी कार्रवाई के तहत चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता जहां देशभर में सराही जा रही है, वहीं इस पर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा ऑपरेशन पर सवाल उठाने को लेकर अब भाजपा हमलावर हो गई है।

बीजेपी IT सेल प्रमुख का तीखा हमला

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी तुलना मीर जाफर से कर दी। उन्होंने कहा, “यह कोई नई बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उन्होंने प्रधानमंत्री को बधाई तक नहीं दी। इसके बजाय बार-बार यह पूछते नजर आ रहे हैं कि हमने कितने एयरक्राफ्ट खोए, जबकि डीजीएमओ की ब्रीफिंग में इसका जवाब पहले ही दिया जा चुका है।”

मालवीय ने आगे सवाल उठाया कि “क्या राहुल गांधी को अब निशान-ए-पाकिस्तान मिलने की उम्मीद है?” उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने एक बार भी यह जानने की कोशिश नहीं की कि ऑपरेशन में पाकिस्तान के कितने जेट मार गिराए गए या कितने सैन्य ठिकानों को नष्ट किया गया।

राहुल गांधी मांग रहे हैं ‘जवाब’, भाजपा बता रही ‘देशविरोध’

राहुल गांधी ने हाल ही में एक रैली में कहा था कि “सरकार को पारदर्शिता के साथ बताना चाहिए कि ऑपरेशन में क्या नुकसान हुआ और क्या उपलब्धियां रहीं।” उन्होंने दावा किया कि जनता को जानने का हक है।

हालांकि बीजेपी इस बयान को लेकर बेहद सख्त रुख में है। पार्टी नेताओं का कहना है कि राहुल ऐसे वक्त में सवाल खड़े कर रहे हैं जब देश को एकजुटता दिखानी चाहिए।

सियासी पारा चढ़ा

ऑपरेशन सिंदूर पर (Politics on Operation Sindoor) जहां एक ओर सरकार इसे राष्ट्रीय सुरक्षा की बड़ी उपलब्धि के रूप में प्रचारित कर रही है, वहीं विपक्ष की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं। इससे सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा संसद से लेकर सड़क तक गर्म रहने की संभावना है।