Polling Party : बस्तर में सामने आई पहली चुनावी हिंसा…IED की चपेट में कर्मचारी और जवान

Spread the love

कांकेर, 6 नवंबर। Polling Party : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कल 7 नवंबर को मतदान है। इसके लिए सुरक्षाबलों की एक टीम पोलिंग पार्टी के साथ मरबेड़ा कैंप से रेंगाघाटी-रेंगागोंदी मतदान केंद्र जा रही थी। इस दौरान आईईडी की चपेट में आने से बीएसएफ (BSF) के एक जवान समेत पोलिंग पार्टी के 2 कर्मचारी घायल हो गए। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों की एक टीम पोलिंग पार्टी के साथ मरबेड़ा कैंप से रेंगाघाटी-रेंगागोंदी मतदान केंद्र जा रही थी। इस दौरान आईईडी (IED) की चपेट में आने से बीएसएफ के एक जवान समेत पोलिंग पार्टी के 2 कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए भेजा गया। फिलहाल उनकी सिथुति सामान्य है। वहीं मतदान दल और सुरक्षाबलों की टीम सुरक्षित रेंगागोंदी मतदान केंद्र पहुंच गए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मामले की पुष्टि की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में आईटीबीपी 53 के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें आईटीबीपी 53 का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज (Polling Party) चल रहा।