हनुमाकोंडा, 11 जून। Pond in Dead Body : तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले से एक अनोखे मामले का वीडियो सामने आया है। रेड्डीपुरम पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स का शव करीब 8 घंटे से तालाब के पानी पर उतराता दिख रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पानी में उतराते शख्स का हाथ पकड़कर बाहर की ओर खींचा तो वह अचानक खड़ा हो गया। यह देख पुलिस और स्थानीय लोग हक्के बक्के रह गए।.
जिले के कोवेलाकुंटा के रेड्डीपुरम का यह मामला है। मंगलवार सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक व्यक्ति पानी में पड़ा हुआ देखा गया। यह देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 इमरजेंसी नंबर पर कॉल किया। लग रहा था कि पानी में नहाने उतरे व्यक्ति की मौत हो गई है।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन जब उस शख्स को पानी से बाहर खींचा तो पुलिस और आपातकालीन सेवा के कर्मचारी यह देखकर चौंक गए कि वह आदमी तो जिंदा था।
देखें Video
शख्स की पहचान नेल्लोर जिले के कावली के निवासी के रूप में हुई। उसने पुलिस को बताया कि वह पिछले 10 दिनों से ग्रेनाइट खदान में चिलचिलाती धूप में 12 घंटे काम कर रहा था, इसीलिए शरीर को ठंडक (Pond in Dead Body) देने और आराम करने पानी में तैर रहा था।