Porn Racket: Big Breaking...! ED raids house...Porn racket busted...Details of pornographic video shoot of more than 400 models found...Couple arrestedFile Pic
Spread the love

नोएडा, 03 अप्रैल। Porn Racket : नोएडा में प्रवर्तन निदेशालय की एक बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। नोएडा के सेक्टर-105 में एक घर पर छापेमारी के दौरान ED ने एक बड़े पोर्न रैकेट का खुलासा किया है। इस मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है, जो अश्लील वीडियो बनाकर करोड़ों की कमाई कर रहे थे। जांच में सामने आया है कि यह दंपति अब तक 400 से ज्यादा मॉडल्स के अश्लील वीडियो शूट कर चुका था।

मॉडल्स को मोटी रकम का लालच

गिरफ्तार किए गए आरोपी उज्ज्वल किशोर और उसकी पत्नी नीलू श्रीवास्तव “सबडिजी” नामक एक कंपनी चला रहे थे। यह कंपनी सोशल मीडिया और विज्ञापनों के जरिए मॉडल्स को ऑडिशन के बहाने बुलाती थी और फिर जबरन उनसे पोर्न वीडियो शूट करवाए जाते थे। इस रैकेट में हाफ फेस शो, फुल फेस शो और न्यूड जैसी पांच कैटेगरी में शूटिंग की जाती थी। एक वीडियो शूट करने में महज 4 घंटे लगते थे, और मॉडल्स को मोटी रकम का लालच देकर इस धंधे में धकेला जाता था।

किसी को नहीं हुआ शक

उज्ज्वल और नीलू के पड़ोसियों को इस रैकेट की भनक तक नहीं लगी, क्योंकि दंपति ने किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखा था। उनके घर में हर दिन सुबह 11 से 12 बजे के बीच मॉडल्स आती थीं और 3-4 घंटे बाद चली जाती थीं। चूंकि आरोपी पहले विदेश में रह चुके थे, इसलिए पड़ोसियों को उन पर संदेह नहीं हुआ।

ED की जांच जारी

प्रवर्तन निदेशालय अब इस रैकेट से जुड़े बैंक खातों और मोबाइल डेटा की गहन जांच कर रहा है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस अवैध धंधे में और कौन-कौन शामिल है। आगे की पूछताछ के बाद और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

You missed