file photofile photo
Spread the love

गंजम,16 मई। Poster Controversy : ओडिशा के गंजम जिले में सत्तारूढ़ बीजेडी और भगवा पार्टी के समर्थकों के बीच झड़प में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए. यह वारदात चुनाव प्रचार के लिए पोस्टर लगाने को लेकर हुई। इस घटना के बाद एक बीजेडी विधायक के घर के पास खड़े कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ भी की गई। 

यह खूनी झड़प गंजम जिले के खलीकोट थाना क्षेत्र में पड़ने वाले श्री कृष्णा सरनापुर गांव में बुधवार की रात हुई। इस दौरान मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता की पहचान दिलीप कुमार पाहाना (28) के रूप में की गई है, जो गांव का ही रहने वाला था।

BJD और BJP समर्थकों के साथ झड़प

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि घायल दिलीप कुमार पाहाना ने एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, झड़प एक उम्मीदवार के पोस्टर लगाने को लेकर हुई और दोनों पक्षों ने लड़ाई में धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया। पुलिस अफसर ने कहा कि घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने खल्लीकोट विधानसभा सीट के बीजद उम्मीदवार और मौजूदा विधायक सूर्यमणि बैद्य के घर के पास खड़े कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस स्टेशन के पास सड़क को जाम कर दिया। उन्होंने विधायक और दैतारी बेहरा की गिरफ्तारी की भी मांग की।

राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना की निंदा की और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) निकुंज बिहारी ढल ने घटना पर चिंता व्यक्त की और जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से तुरंत शांति बहाल करने को कहा है। उन्होंने कहा कि चुनावी हिंसा को रोकने के लिए सभी उपाय किए जाने चाहिए। हालात को काबू करने के लिए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

You missed