राजनांदगांव, 08 जून। Poster War : लोकसभा चुनाव 2024 में राजनांदगांव लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे ने जीत दर्ज की। संतोष पांडे ने कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को करारी शिकस्त दी। हार का सामना करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर पोस्टर वार के जरिए सियासी तंज भी कसा जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व नेता सुरेंद्र दास वैष्णव ने पूरे शहर में जगह जगह होर्डिंग और पोस्टर लगवाए हैं। पोस्टर के जरिए राजनांदगांव की जनता का आभार जताया है। पोस्टर के जरिए कार्यकर्ताओं के अपमान का बदला लेने की बात भी कही गई है। पूरे शहर में अब ये पोस्टर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
भूपेश बघेल के खिलाफ पोस्टर वार
हाई प्रोफाइल सीटों में से एक राजनांदगांव लोकसभा सीट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल लोकसभा का चुनाव लड़े। बीजेपी ने सांसद संतोष पांडे को दोबारा उस सीट से मैदान में उतारा। संतोष पांडेय ने भूपेश बघेल को अच्छे मतों के अंतर से हरा दिया। चुनाव प्रचार के दौरान सुरेंद्र दाऊ के साथ भूपेश बघेल का विवाद हो गया था। विवाद के बाद जमकर बयानबाजी भी दोनों ओर से हुई थी।
‘राजनांदगांव की जनता ने उनको सबक सिखा दिया है। कौन स्लीपर सेल का आदमी है ये भी बता दिया है। ये पोस्टर किसी आदमी के खिलाफ नहीं बल्कि एक सोच के खिलाफ है. जनता ने अपने अपमान का बदला चुका दिया है।’ – सुरेंद्र दाऊ, किसान नेता
क्या था पूरा मामला
चुनाव के प्रचार के दौरान सोमनी के ईरा गांव में पूर्व कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने मंच भूपेश बघेल को खरी खोटी सुनाई थी। जिसपर भूपेश बघेल ने भी बयान देते हुए कहा था कि ”कांग्रेस में कुछ लोग स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं”। बघेल के इस बयान के बाद सुरेंद्र दाऊ भड़क गए और उन्होने खुलकर बघेल और पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बाद में दाऊ को पार्टी ने बाहर का भी रास्ता दिखा दिया। अब जब बघेल हार गए हैं तब दाऊ ने फिर से पुरानी सियासी रंजिश को हवा देने की कोशिश की है।