Power Substation: Big news from Raigarh district...! Massive fire in substation... Watch the horrifying VIDEO herePower Substation
Spread the love

रायपुर, 17 मार्च। Power Substation : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर कोतरा रोड स्थित सब स्टेशन में भीषण आग लगी है। कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। वहीं इस सब स्टेशन में रखे विद्युत उपकरण और सैकड़ों की संख्या में ट्रांसफार्मर सहित कई अन्य सामग्री आग की चपेट में आ गई हैं। इस आजनी में करोड़ों के रुपये का नुकसान हुआ है, जो इसका केवल प्राथमिक आकलन है। मिली जानकारी के मुताबिक कोतरा रोड स्थित सब स्टेशन में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेट की टीम

घटना की सुचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेट की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। ऐसे आस पास के लोग आग की भयावहता से काफी डर गए हैं।जानकारी के मुताबिक रायगढ़ में लगी इस आग की तुलना रायपुर में अप्रैल 2024 को लगी आग से की जा रही है। बता दें कि रायपुर के कोटा में CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग लगी थी। ये आग लगभग साढ़े 3 एकड़ के एरिये फैली थी।

ट्रांसफार्मर गोदाम में फैली आग

वहीं इस घटना की वजह से बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर गोदाम पूरी तरह जल गया था। इस आग को 12 घंटे की मशक्कत और कई जिलों से पहुंचे 50 से अधिक फायर ब्रिगेड पर काबू पाया जा सका था। देर शाम सीएम साय घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे थे, इस बीच उन्होंने कहा था, आग कैसे लगी इसकी जांच कराई जाएगी, और जो नुकसान हुआ है, उसका आकलन किया जाएगा।