Pratapgarh Couple Missing : 13 दिन, 1000 फीट खाई और इंतज़ार…हनीमून पर गया नवविवाहित जोड़ा अब भी लापता…

Spread the love

प्रतापगढ़, 13 जून| Pratapgarh Couple Missing : 5 मई को सात फेरे, 25 को हनीमून की शुरुआत और 29 को एक ऐसा हादसा, जिसने दो परिवारों की दुनिया उजाड़ दी। प्रतापगढ़ के रहने वाले कौशलेंद्र प्रताप सिंह और उनकी पत्नी अंकिता सिंह पिछले 13 दिनों से लापता हैं। सिक्किम में भारी बारिश के बीच जिस वाहन में यह नवविवाहित जोड़ा सफर कर रहा था, वह कथित रूप से 1000 फीट गहरी खाई में गिर गया।

कौशलेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता उम्मेद सिंह के भतीजे हैं। उनकी शादी 5 मई को धनगढ़ सराय चिवलाहा के विजय सिंह की बेटी अंकिता से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद, 25 मई को दोनों हनीमून के लिए सिक्किम रवाना हुए और 26 मई को मंगन (Pratapgarh Couple Missing)पहुंचे। लेकिन 29 मई को, लाचेन से लाचुंग लौटते वक्त, अचानक मौसम बिगड़ गया और उनकी गाड़ी तीस्ता नदी के करीब गहरी खाई में गिर गई।

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि गाड़ी में दंपति के अलावा ड्राइवर और अन्य यात्री भी सवार थे — कुल 9 लोग लापता हैं। फिलहाल तीस्ता नदी के किनारे और घाटियों में सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग (Pratapgarh Couple Missing)पाया।

परिजन अब भी हर उम्मीद से बंधे हैं। कौशलेंद्र के चाचा दिनेश सिंह कहते हैं, “सरकार से सिर्फ यही मांग है कि सर्च ऑपरेशन में और तेजी लाएं। हमारी बहू-बेटा जिंदा हों या न हों, हमें बस उनका पता चल जाए।”

इस हादसे ने प्रतापगढ़ ही नहीं, पूरे उत्तर भारत को झकझोर दिया है। एक नई ज़िंदगी की शुरुआत के कुछ दिन बाद ही ऐसा अंत, कोई सोच भी नहीं सकता।