Prayagraj Maha Kumbh Fair : महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीषण आग…! 3 सिलेंडर फटे…250 टेंट स्वाह…यहां देखें VIDEO

Spread the love

प्रयागराज, 19 जनवरी। Prayagraj Maha Kumbh Fair : प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लगी गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था, जिसके बाद आग आसपास के पूरे इलाके में फैल गई है। दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। वहीं, आग की इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है।

अधिकारियों ने बताया कि अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में आग लगी है। कैंप में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। ये आग इतनी भीषण है कि आसपास के पूरे इलाके में आसमान में काला धुआं छा गया है। साथ ही दमकल की टीम ने आसपास के पूरे इलाके को खाली करा लिया है। मौके पर दमकल की टीम के साथ NDRF और SDRF की भी टीमें मौजूद हैं। वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिससे ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने ऊपर से रिकॉर्ड किया है। यूपी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर फटने की वजह से भीषण आग लग गई।

दो-तीन सिलेंडर फटे : ADG 

एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने कहा कि हमें जानकारी मिली कि सेक्टर 19 में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लग गई…फायर टेंडर, अग्निशमन प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। लोगों को हटा लिया गया है…आग पर काबू पा लिया गया है…किसी के हताहत होने की खबर नहीं है…यहां स्थिति सामान्य है।

उन्होंने ये भी कहा कि महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो-तीन सिलेंडर फट गए, जिससे शिविरों में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। सभी लोग सुरक्षित हैं, कोई घायल नहीं हुआ है। मामले की जांच कराई जाएगी।
 

सीएम ने लिया घटना पर संज्ञान

प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम ने मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने घायलों के उचित इलाज का भी निर्देश दिया है। 

बताया जा रहा है कि आग की घटना में अभी तक किसी भी हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है। सेक्टर19 में लगी आग तेज हवा होने की वजह से आग धीरे-धीरे बढ़कर 20 तक पहुंच गई है और आसपास के टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने आजतक को बताया कि ये किसी अखाड़े का टेंट है। हालांकि, अभी-भी घटना के बारे में पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

जले 250 टेंट

महाकुंभ मेला क्षेत्र में मौजूद एक चश्मदीद ने दावा किया कि 250 के आसपास टेंट आग से जलकर खाक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि एक चश्मदीद ने बताया कि आग की लपटें काफी ऊंची थी। काफी बड़े क्षेत्र में आग लगी थी। आग से 250 टेंट जलकर खाक हो गए हैं।

सपा ने उठाया सवाल

महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग (Prayagraj Maha Kumbh Fair) लगी की घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। सपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से कुंभ में हो रही तैयारी पर सवाल खड़े कर रही थी। श्रद्धालु जब पहुंच रहे हैं, वह खुले आसमान के नीचे हैं पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। समाजवादी पार्टी अपने लोकतांत्रिक अधिकार के तहत सवाल उठाती रही है आज जो आग लगी है उसमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए।