प्रयागराज, 09 फरवरी। Prayagraj Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगर में किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी के कैंप पर दर्जनों युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने कैंप को चारों ओर से घेरकर तोड़फोड़ की और हिमांगी सखी को बंधक बनाने की कोशिश की। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।
सूत्रों के अनुसार, हमलावरों का संबंध किन्नर अखाड़े की विवादित आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से बताया जा रहा है। फॉर्च्यूनर कार से पहुंचे इन हमलावरों ने कैंप में जमकर उत्पात मचाया, जिससे श्रद्धालुओं और अनुयायियों में भय का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गई। इस हमले के पीछे की असली वजह क्या है, इसकी जांच जारी है। लेकिन इस घटना के बाद महाकुंभ नगर में तनाव का माहौल बना हुआ है।