Spread the love

इस्लामाबाद, 24 मार्च| President Zardari Speech : पाकिस्तान में कब क्या हो जा इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। रविवार, 23 मार्च को पाकिस्तान डे मनाया गया है। इस दौरान पूरे पाकिस्तान में तमाम तरह के कार्यक्रम भी हुए। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस खास मौके पर संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया और सेना के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

इस दौरान जरदारी ने जिस तरह से भाषण दिया उसकी पूरे पाकिस्तान में चर्चा हो रही है। राष्ट्रपति जरदारी ने जो भाषण दिया उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह बहुत मुश्किल से अपनी स्पीच को पढ़ पा रहे हैं।

हर एक पाकिस्तानी का मजाक है’

भारत में पाकिस्तान के उच्यायुक्त रहे अब्दुल बासित ने भी इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है। बासित ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जिस तरह से आसिफ जरदारी भाषण पढ़ने में बेबस (President Zardari Speech)दिखे, उससे दिल को बहुत दुख पहुंचा है। मुल्क का प्रेसीडेंट पूरे मुल्क का नुमाइंदा होता है। ऐसे में उनका जो मजाक उड़ रहा है वो कहीं ना कहीं हर एक पाकिस्तानी का मजाक है।

जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था’

अब्दुल बासित ने कहा, ‘साफतौर से दिख रहा है कि जरदारी से एक-एक शब्द पढ़ना मुश्किल हो रहा था। ऐसे लग रहा था कि उनसे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा है। ऐसे में एक सवाल तो यह है कि क्या वो बीमार हैं। अगर बीमार हैं तो उनको क्यों भाषण देने के लिए लाया गया। उर्दू का भाषण, वो क्यों नहीं पढ़ पा रहे थे। क्या उनको पहले से उनकी टीम ने भाषण नहीं दिया था। अगर उन्होंने दो-तीन बार पहले पढ़ा होता तो उनको शायद दिकक्त नहीं होती। मुझे लगता है कि जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था।’

सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो

आसिफ जरदारी के भाषण की कई क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं। कई यूजर्स ने जरदारी का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि जब मास्टर का दिया सबक याद ना हो तो फिर इसी तरह अटक-अटक कर सुनाया जाता (President Zardari Speech)है। दूसरी ओर कई यूजर्स ने कहा है कि वह साफतौर पर बीमार दिख रहे हैं। उनकी सेहत ठीक नहीं है। ऐसे में उनका मजाक ना उड़ाया जाए।