Principal Suspended : प्राचार्य की लापरवाही की हद…! लंबे समय से स्कूल भवन की खिड़कियां-दरवाजे-लोहे की ग्रिल हो रही थीं चोरी…! प्रिंसिपल ने छिपाया…DPI ने किया निलंबित…आदेश Copy

Spread the love

बिलासपुर, 07 अगस्त। Principal Suspended : छत्तीसगढ़ के बिल्हा ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल बेलतरा में लगभग ₹65 लाख मूल्य की सरकारी सामग्री की चोरी, प्रभारी प्राचार्य कावेरी यादव द्वारा रिपोर्ट न करना और विभाग को सूचना न देना, तथा इसके परिणामस्वरूप उनकी तत्काल निलंबन की कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार, शासकीय हाईस्कूल बेलतरा में सरकारी मद से विद्यालय भवन निर्माण और मरम्मत के लिए लाखों रुपये की सामग्रियां, जैसे खिड़कियां, दरवाजे, लोहे की ग्रिल, फिटिंग्स संग्रहित थीं, लेकिन एक दिन स्कूल निरीक्षण के दौरान पता चला कि ये सभी सामग्री गायब है। जब विभागीय जांच कराई गई तो पता चला कि यह चोरी काफी समय पहले हुई थी, लेकिन प्रभारी प्रधानाचार्य ने न तो इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई और न ही कानूनी प्रक्रिया का पालन किया।

मामला जब लोक शिक्षण संचालक ऋतुराज रघुवंशी के संज्ञान में आया, तो उन्होंने इस पर सख्त रुख अपनाया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि प्रभारी प्राचार्य कावेरी यादव (मूल पद: व्याख्याता, एलबी) ने पद की गरिमा के विपरीत आचरण किया है। उन्होंने न केवल चोरी की घटना को छिपाया बल्कि विभाग और शासन को वित्तीय नुकसान भी पहुँचाया।

इस आधार पर संचालक ने कावेरी यादव को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन का दोषी मानते हुए गंभीर कदाचार की श्रेणी में रखा है। आदेश में कहा गया है कि उन्होंने अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं किया और शासन को 65 लाख की हानि पहुँचने दी। हालांकि, लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि निलंबन की अवधि में कावेरी यादव का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बिल्हा कार्यालय (Principal Suspended) रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।

आदेश Copy