Spread the love

दिल्ली, 14 अप्रैल। Principle Of Dilli University : दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह क्लासरूम की दीवारों पर गोबर का लेप लगाते हुए दिख रही हैं। प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला ने बताया कि यह काम एक संकाय सदस्य द्वारा शुरू की गई रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

उन्होंने खुद ही कॉलेज के शिक्षकों के साथ यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया गया कि क्लासरूम को ठंडा रखने के लिए देसी तरीके अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का नाम है ‘‘पारंपरिक भारतीय ज्ञान का उपयोग करके तापीय तनाव नियंत्रण का अध्ययन।

एक हफ्ते बाद शेयर करेंगी डिटेल  

उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रक्रियाधीन है। मैं एक हफ्ते के बाद पूरी रिसर्च का डिटेल शेयर कर सकूंगी। रिसर्च ‘पोर्टा केबिन’ में की जा रही है। मैंने उनमें से एक पर खुद ही लेप लगाया (Principle Of Dilli University)है क्योंकि प्राकृतिक मिट्टी को छूने से कोई नुकसान नहीं होता। कुछ लोग पूरी जानकारी के बिना गलत सूचना फैला रहे हैं।’’

वीडियो में लेप लगाते दिख रहीं प्रिंसिपल

वीडियो में वत्सला कॉलेज कर्मियों की मदद से दीवारों पर गोबर का लेप लगाती नजर आ रही हैं। उन्होंने संदेश में लिखा, ‘‘जिनकी यहां कक्षाएं हैं, उन्हें जल्द ही ये कमरे नए रूप में मिलेंगे। आपके शिक्षण अनुभव को सुखद बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बता दें कि वर्ष 1965 में स्थापित और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर बना यह कॉलेज अशोक विहार में स्थित है और दिल्ली सरकार के अधीन संचालित होता (Principle Of Dilli University)है। कॉलेज में पांच ब्लॉक हैं और हाल ही में शुरू की गई यह पहल इनमें से एक ब्लॉक पर केंद्रित है।