Spread the love

बाराबंकी, 18 जनवरी| Prisoner Jumped Of The Court : जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक कैदी शुक्रवार को यहां अदालत की तीसरी मंजिल से अचानक कूद गया। पेशी पर आए कैदी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

बेहोशी की अवस्था में है कैदी

पुलिस के अनुसार, थाना जैदपुर क्षेत्र के ग्राम टिकरा मुर्तजा निवासी 50 वर्षीय इसरात को NDPS अधिनियम के एक मामले में आज दोपहर जिला न्यायालय लाया गया था और उसे अदालत नंबर 37 में पेश करना था। लेकिन अदालत की ओर जाते समय इसरात ने अचानक तीन मंजिला इमारत से छलांग लगा (Prisoner Jumped Of The Court)दी। न्यायालय सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उसके पैरों में गंभीर चोटें आई हैं और कैदी बेहोशी की अवस्था में है।

भागने के प्रयास में छत से कूद गया

कारागार अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में आजीवन कारावास की सजा काट रहा और एनडीपीएस में निरुद्ध कैदी आज न्यायालय में पेशी पर गया था। उन्होंने कहा कि अदालत जाते समय भागने के प्रयास में वह छत से कूद गया जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो (Prisoner Jumped Of The Court)गया। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कुमार ने बताया कि कैदी की हालत गंभीर बताई जा रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।