Private Part Cut : Genitals Cut: A heart-wrenching incident…! The 'girlfriend's' brothers together cut off the 'boyfriend's' genitals… the young man's condition is criticalPrivate Part Cut
Spread the love

नई दिल्ली, 02 नवंबर। Private Part Cut : राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तरी दिल्ली के रुप नगर इलाके में किसी बात पर झगड़े को लेकर गुस्साई पत्नी ने पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया और फरार हो गई। घटना के बाद पीड़ित शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि अभी तक वारदात को अंजाम देने का कारण पता नहीं लग सका है।

दरअसल, मामला नॉर्थ दिल्ली के रूप नगर इलाके का है। पुलिस के मुताबिक उन्हें 1 नवंबर को एक शख्स ने फोन कर सूचना दी कि उसकी पत्नी ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में शख्स को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। पुलिस फिलहाल उसके ठीक होने और लिखित शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है फिलहाल उसकी पत्नी फरार है और युवक के बयान व लिखित शिकायत के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। फरार महिला (Private Part Cut) की तलाश की जा रही है।