भीलवाड़ा, 26 अप्रैल। Private Part Cut After Murder : राजस्थान के भीलवाड़ा से हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक साइको किलर ने अय्यप्पा मंदिर के चौकीदार की निर्मम हत्या कर दी। इस मामले में गिरफ्तार साइको किलर के घर गुरुवार दोपहर पुलिस पहुंची तो उसके घर पर भी दो लाशें मिलीं, जिसे देख पुलिस सन्न रह गई।
सूचना मिलते ही एफएसएल, एमओबी की टीम सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और गिरफ्तार साइको किलर के घर मिली दोनों लाशों को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू कर (Private Part Cut After Murder)दी|
अय्यप्पा मंदिर के चौकीदार की हत्या की
भीलवाड़ा शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के अय्यप्पा मंदिर में चौकीदार लाल सिंह की मंगलवार मध्य रात्रि को साइको किलर दीपक नायर ने निर्मम हत्या कर दी थी। इस मामले में सुभाषनगर पुलिस ने बुधवार को हत्या के आरोपी दीपक नायर को गिरफ्तार किया।
दीपक नायर अय्यप्पा मंदिर में चौकीदार की हत्या करने के लिए मोटरसाइकिल पर पहुंचा था। इसकी जांच के लिए गुरुवार को सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर, चौकीदार की हत्या के आरोपी साइको दीपक नायर के भीलवाड़ा शहर के बापूनगर स्थित आवास पर पहुंचे और उसके घर के बाहर से मोटरसाइकिल जब्त की|
बाइक जब्त करने पहुंची पुलिस को घर से आई बदबू
इस दौरान घर के अंदर से बदबू आई। इसके बाद सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कातिल दीपक नायर के मकान के अंदर प्रवेश किया। इस दौरान मकान के अंदर एक कमरे में दो डेड बॉडी मिली। शिवराज गुर्जर ने तुरंत संबंधित प्रतापनगर थाना प्रभारी सुरजीत को फोन किया।
इसके बाद प्रतापनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लिया। इस दौरान मृतकों की पहचान प्रतापनगर थाना क्षेत्र के बापूनगर निवासी 40 वर्षीय संदीप भारद्वाज और 45 वर्षीय मोनू टांक के रूप में (Private Part Cut After Murder)हुई। दोनों मृतकों के शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
तीनों की एक ही तरीके से हत्या, प्राइवेट पार्ट काटा
आरोपी साइको दीपक ने तीनों की हत्या एक ही तरीके से की है। तीनों के प्राइवेट पार्ट को काट दिया था। पुलिस अब इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि चौकीदार की हत्या के मामले में सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी साइको दीपक नायर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके घर पर जो गुरुवार को दो डेड बॉडी और मिली है, इस मामले में अब प्रतापनगर पुलिस मामला दर्ज कर गिरफ्तार करेगी।