ग्वालियर, 15 जून। Professor Committed Suicide : तहसीलदार की असिस्टेंट प्रोफेसर बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। असिस्टेंट प्रोफेसर छुट्टियों में अपने परिवार के साथ रायपुर में थी। धमतरी लौटते ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है।
27 वर्षीय सुषमा साहू धमतरी के नारायण राव मेघवाले गर्ल्स कॉलेज में अतिथि प्राध्यापक के पद पर पदस्थ थी। वह रसायन शास्त्र की प्राध्यापक थी। वह रुद्री थाना क्षेत्र के कैलाशपति नगर में किराए के मकान में रहती थी। सुषमा साहू के पिता नारायण लाल साहू पहले धमतरी में ही भू अभिलेख शाखा में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ थे। वर्तमान में वह रायपुर जिले के अभनपुर में तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं।
13 जून को सुषमा साहू अपने घर कुशालपुर रायपुर से रुद्री के कैलाशपति नगर स्थित किराए के मकान में लौटी थी, और उसके बाद वह बाहर नहीं निकली और न ही उसे घर से बाहर निकलते नहीं देखा गया। 14 जून को जब दिनभर और शाम तक दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने रात में दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस दौरान घर का कूलर चल रहा था।
घटनास्थल पर मिला सुसाइड नोट
पड़ोसियों की सूचना पर पिता नारायण लाल साहू ने सुषमा साहू को फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुई। किसी अनहोनी की आशंका पर सुषमा साहू के पिता ने स्थानीय रिश्तेदारों को सुषमा साहू के किराए के मकान पर भेजा। परिजन वहां पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो सुषमा साहू फंदे से लटकी मिली।
सूचना मिलने पर रुद्री पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर उसे फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें सुषमा साहू ने आत्महत्या करने के लिए माफी मांगते हुए सॉरी मम्मी, सॉरी पापा लिखा है। साथ ही उसने आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराते हुए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
सदमे में है कॉलेज के सहपाठी और छात्र
कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार सुषमा साहू काफी व्यवहारिक (Professor Committed Suicide) और मिलनसार थी। रसायन विज्ञान विषय पर उसकी अच्छी पकड़ थी और छात्र भी उसके अध्यापन से खुश थे। कॉलेज के छात्रों और साथी प्रोफेसरों ने कभी नहीं सोचा था कि सुषमा ऐसा कदम उठा लेगी। उसकी मौत से कॉलेज के साथियों के साथ-साथ छात्र भी सदमे में हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सुषमा साहू अपनी शादी को लेकर चिंतित थी। आत्महत्या का अभी तक कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।