Spread the love

नई दिल्ली, 22 जनवरी। Proposal Unexpected : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता हुआ नजर आ ही जाता है। कभी प्यारे बच्चों का हंसा देने वाला वीडियो वायरल होता है तो कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है।

कभी रील के लिए खुद की जान को खतरे में डालने वालों का वीडियो वायरल होता है तो कभी अतरंगी हरकत करने वालों का वीडियो वायरल हो जाता है। इसके अलावा भी कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिसमें कुछ स्क्रिप्टेड फनी वीडियो भी होते (Proposal Unexpected)हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप जब उस वीडियो देखेंगे तो अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे।

वायरल वीडियो में क्या नजर आया?

अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर तीन लड़कियां खड़ी हैं। तभी वहां एक लड़का जाता है और घुटने पर बैठकर एक लड़की को प्रपोज करता है। उसे गुलाब देता है जिसे लड़की ले लेती है। इसके बाद वो खड़ा हो कर शाहरुख खान का सिग्नेचर स्टेप करता है मतलब वो भी बाहों को फैलाता (Proposal Unexpected)है।

मगर इसी दौरान उसकी पैंट सरक जाती है और सभी लड़कियां हंसने लगती हैं। यह एक स्क्रिप्टेड फनी वीडियो था क्योंकि वीडियो की शुरुआत में ही दिख जाता है कि लड़का अपने को पकड़े हुए वहां आया मतलब पैंट शुरू से ही ढीली थी और फिर भी उसने बाहों को फैलाना वाला पोज किया।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @TheDogeVampire नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मिशन फेल्ड सक्सेसली।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 85 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया (Proposal Unexpected) है।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यार दिल से बुरा लगा मुझे। दूसरे यूजर ने लिखा- बेचारे की उम्मीद टूट गई और बेइज्जती भी हो गई। तीसरे यूजर ने लिखा- औरा नेगेटिव में चला गया। चौथे यूजर ने लिखा- इज्जत की धज्जियां उड़ गई। एक अन्य यूजर ने लिखा- एक स्क्रिप्टेट है।