Prostitution : ब्रेकिंग…! गेस्ट हाउस की आड़ में देहव्यापार…तलाशी में कंडोम सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद

Spread the love

वाराणसी, 15 अगस्त। Prostitution : वाराणसी SOG‑2 (Special Operations Group‑2) की टीम ने चितईपुर थाना क्षेत्र में दो स्पा केंद्रों पर छापे मारे, जो “स्पा” के नाम पर संचालित चल रहे थे, लेकिन वास्तव में देह व्यापार का अड्डा बन गए थे। टीम ने गोपनीयता बरतते हुए ग्राहक बनकर अंदर जाकर सक्रियता की पुष्टि की, जिसके बाद मुख्य फोर्स ने दोनों केंद्रों को घेर लिया। इस छापेमारी में कुल 13 युवक‑युवतियों को गिरफ्तार किया गया।

एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में टीम ने चितईपुर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर इलाके में दबिश दी। पुलिस को पता चला था कि पेइंग गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार चल रहा है। टीम ने दबिश देकर मौके से 7 महिलाएं और 7 पुरुषों को गिरफ्तार किया।

तलाशी में कंडोम, शक्तिवर्धक दवाएं और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। छापेमारी के दौरान संचालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन SOG के जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं मालिक और संचालक समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज किया गयाहै। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।