कौशांबी, 29 जून। Punishment After Reelbaazi : कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल, इस वीडियो में पांच युवकों ने एक बाइक पर सवार होकर ऐसा खतरनाक स्टंट किया कि सोशल मीडिया पर तहलका ही मच गया। लेकिन ये स्टंटबाजी अब इनके लिए भारी पड़ गई है, क्योंकि पुलिस ने इनके “हीरोपंती” के खेल का फुल स्टॉप लगा दिया|
बाइक पर स्टंट करते हुए उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर पांच-पांच लोग सवार हैं और वो भी बड़े अटपटे तरीके से। जी हां, आपने सही पढ़ा, पांच लोग। और ये कोई सामान्य सवारी नहीं थी। बाइक को ड्राइव कर रहा युवक खड़े होकर बाइक चला रहा (Punishment After Reelbaazi)है। बाकी चार भी बाइक पर ऐसे लटके थे जैसे सर्कस के जोकर अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हों।
उनमें से तो एक बंदा बाइक पर दोस्तों की गोद में लेटा हुआ भी दिख रहा है। वीडियो में ये नजारा देखकर लग रहा था कि ये लोग न तो ट्रैफिक नियमों की परवाह कर रहे थे और न ही अपनी जान की। चलती बाइक पर हाथ फैलाकर, बेतरतीब ढंग से बैठकर, और शायद “वायरल होने” का सपना देखते हुए ये गैंग सड़क पर तूफान मचाने निकला था। लेकिन भाई, सोशल मीडिया पर वायरल तो हो गए, पर साथ में पुलिस की नजरों में भी आ गए।
पब्लिक का गुस्सा: “ये स्टंटबाज या सड़क का खतरा?
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। लोग बोले, “अरे भाई, ये क्या तमाशा है? सड़क पर स्टंट करके ये लोग न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, बल्कि बाकी राहगीरों और गाड़ी वालों के लिए भी मुसीबत बन रहे (Punishment After Reelbaazi)हैं।” कुछ ने तो ट्रैफिक पुलिस पर सवाल उठा दिए कि आखिर ऐसे “सड़क के सलमान खान” को पकड़ने में इतनी देर क्यों?
पुलिस का एक्शन “रंगबाज” की रंगबाजी बंद
इस वायरल वीडियो पर जैसे ही पुलिस की नजर पड़ी, वैसे ही उन्होंने न सिर्फ इस वीडियो को गंभीरता से लिया, बल्कि स्टंटबाजों के गैंग लीडर, जिसका नाम तीर्थनाथ उर्फ “रंगबाज” है, को धर दबोचा। जी हां, “रंगबाज” अब जेल की हवा खा रहा है, और बाकी चार साथी शायद अगली बार बाइक की जगह साइकिल चुनें। पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने और जानलेवा स्टंटबाजी के लिए इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। अब ये “वायरल स्टार” बनने का सपना जेल की सलाखों के पीछे ठंडा हो रहा है।