Spread the love

नई दिल्ली, 30 मार्च| Pushed Moving Train : सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स को एक लड़के से लड़ते हुए देखा जा सकता है। लड़ाई के दौरान दोनों के बीच ऐसी गहमा-गहमी हुई कि अंकल ने गुस्से में उस लड़के को ट्रेन के नीचे ही फेंक दिया। ट्रेन में हुई यह खौफनाक घटना किसी यात्री ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

लड़के को अंकल ने ट्रेन से दिया धक्का

वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के दरवाजे के पास एक अंकल और एक युवक के बीच गहमा-गहमी हो रही है। इसी दौरान युवक गुस्से में अंकल के ऊपर हाथ छोड़ देता है जिसके बाद बहसबाजी मारपीट में तबदील हो गई। मारपीट के बीच अंकल उस लड़के को धक्का देते-देते उसे ट्रेन के नीचे फेंक देते हैं।

लड़के के ट्रेन से नीचे गिरने के बाद अंकल बिल्कुल शांत दिमाग से वापस मुड़ते हैं और भगवान से माफी मांगते हुए अपनी सीट पर आकर बैठ जाते (Pushed Moving Train)हैं। अंकल को इस बात का जरा भी अफसोस नहीं होता कि उन्होंने अभी-अभी एक लड़के की जान ले ली है।

वीडियो पर लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @tag_news_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है जिसमें लोगों ने बताया है कि लड़के के हाथ में ब्लेड था और वह अंकल पर ब्लेड से वार कर रहा था।

अंकल ने सेल्फ डिफेंस में लड़के को धक्का दिया जिससे वह नीचे ट्रेन के नीचे गिर गया। एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते (Pushed Moving Train)हुए लिखा- सेल्फ डिफेंस में क्या किसी की जान ही ले लोगे। एक और यूजर ने लिखा और कहा कि लड़के को फेंकने के बाद अंकल ने तुरंत ही भगवान से माफी मांग ली|

View this post on Instagram

A post shared by Tag News Official (@tag_news_official)