Spread the love

दुर्ग, 10 दिसम्बर| Pushp-2 Earnings Were Stolen: छत्तीसगढ़ के भिलाई में मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाॅल में गार्ड को बंधक बनाकर 1 लाख 30 हजार रुपये लूटकर लूटेरे फरार हो गये। घटना सोमवार तड़के की है। गार्ड ने पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में इसकी शिकायत दर्ज कराई (Pushp-2 Earnings Were Stolen)है।

गार्ड नोहर देवांगन की शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने पुष्पा-2 फिल्म से हुये कलेक्शन की राशि को लाॅकर से निकालकर फरार हो गए। लूट की घटना के दौरान दो नाकाबपोश बदमाश थे।

जानकारी के मुताबिक, मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा में पुष्पा-2 लगी है। लगभग प्रदेश के सभी सिनेमा हॉल हाउस फुल है। रविवार-सोमवार की रात मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा में रात दो बजे तक फिल्म चली। रात में सिनेमा को बंद कर गार्ड अपनी ड्यूटी दे रहा (Pushp-2 Earnings Were Stolen)था।

इसी दौरान सोमवार तड़के चार बजे बाइक सवार नाकाबपोश दो बदमाश वहां पहुंचे। दोनों ने गार्ड को चाकू दिखाकर उससे मारपीट की। इस दौरान एक बदमाश ने लाॅकर की चाबी गार्ड से मांगी और दो लाॅकर में रखे 1 लाख 30 हजार के आसपास नगदी लेकर गार्ड को बंधक बनाकर मौके से फरार हो गये।

सुबह सिनेमा हॉल के कर्मचारी पहुंचे तब जाकर इसका खुलासा हुआ। गार्ड नोहर देवांगन ने पुरानी भिलाई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने साथ सिनेमा हाल में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी ले (Pushp-2 Earnings Were Stolen)गये। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस को कुछ फुटेज मिला है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

You missed