Pushpak Express : मौत का सफर…! चलती ट्रेन में दरवाजे पर लटकते यात्री…5 की गिरकर हुई दर्दनाक मौत…CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल

Spread the love

मुंबई/ठाणे, 09 जून। Pushpak Express : मुंबई से लखनऊ जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में सोमवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। ठाणे के पास दिवा और कोपर रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से गिरने के कारण पांच यात्रियों की मौत हो गई। हादसे की वजह ट्रेन में अत्यधिक भीड़ बताई जा रही है।

दरवाजे पर लटकते यात्री और मौत

सेंट्रल रेलवे के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब कुछ यात्री CSMT (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) की ओर यात्रा कर रहे थे। पुष्पक ट्रेन में भारी भीड़ के चलते कई यात्री दरवाजे पर लटककर यात्रा कर रहे थे। तेज रफ्तार ट्रेन में संतुलन बिगड़ने से ये यात्री चलती ट्रेन से नीचे गिर गए।

प्रत्यक्षदर्शियों और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, यात्री ट्रैक पर गिरते नजर आ रहे हैं। कुछ को स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मियों ने तुरंत प्लेटफॉर्म पर लाकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनमें से पांच की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, सभी की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

हादसे के बाद रेल सेवाएं प्रभावित

हादसे के बाद रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को तत्काल उपचार के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इस दुर्घटना के चलते स्थानीय रेल सेवाएं प्रभावितहुई हैं और यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

वीडियो हो रहे वायरल

रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और CCTV फुटेज के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो भी जांच के दायरे में लिए गए हैं। रेलवे गार्ड ने पुष्टि की है कि यह हादसा मुंबई स्टेशन के पास हुआ, जब ट्रेन कसारा की ओर जा रही थी।

रेलवे की अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों (Pushpak Express) से अपील की है कि वे चलती ट्रेन में दरवाजों के पास खड़े न हों, और अत्यधिक भीड़ वाले समय में सफर से बचें। साथ ही, रेल मंत्रालय ने घटना पर शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने की बात कही है।