नई दिल्ली, 24 जून। Python Had Swallowed Monkeys : अजगर अपने शिकार को अक्सर निगल जाता है, लेकिन कभी-कभी उसकी ये प्रवृत्ति उसकी ही जान पर भारी पड़ती है। हाल में कुछ ऐसी ही एक घटना का वीडियो देखने को मिला, जहाँ एक अजगर ने मौके पर मौजूद दो-दो बंदरों को अपना शिकार बनाते हुए निगल लिया,
जिसके बाद अजगर की जान पर बन आई। यह देख स्थानीय युवकों ने साहस जुटाते हुए अजगर के रेस्क्यू का काम शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पा लिया गया और दोनों मृत बंदरों को अजगर का पेट दबाकर उसके मुंह से बाहर निकाला गया|
अजगर के पेट से निकाले गए दोनों मृत बंदर
अजगर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को दी, जो मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से हस्तिनापुर के जंगल में छोड़ दिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इतने बड़े आकार का अजगर पहले कभी नहीं देखा।
उत्तर प्रदेश के बागपत का मामला
यह पूरा मामला बागपत जनपद के बालैनी क्षेत्र स्थित घटोली गांव के एक जंगल का बताया जा रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि गांव के पास से ही हिंडन नदी गुजर रही है। बारिश के दिनों में इस नदी का वाटर लेवल ऊपर जंगल तक आ जाता है, जिससे यहां रहने वाले अजगर अपना ठिकाना बदलकर रिहायशी क्षेत्रों की तरफ अपना रुख कर लेते हैं,
जहां वे लोगों के घरों, खेत-खलिहानों और पेड़ों को अपना नया आशियाना बना लेते हैं। ऐसे में इन अजगरों से बच्चों और पालतू जानवरों जैसे भेड़-बकरियों और मुर्गा-मुर्गियों पर हमले का खतरा बना रहता है। एक ग्रामीण ने यह भी बताया कि पिछले 6 महीने में इस गांव में अब तक 15 से ज्यादा अजगर पकड़े गए हैं।