Spread the love

नई दिल्ली, 11 मई। Question on Ceasefire : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच 10 मई की शाम सीजफायर की घोषणा की गई, लेकिन इसके बावजूद सीमा से सटे क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले जारी हैं। इसी बीच विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।

राहुल गांधी ने पत्र में लिखा कि सीजफायर, पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसे अहम मुद्दों पर सामूहिक चर्चा आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा की गई सीजफायर की घोषणा पर भी संसद को अवगत कराया जाना चाहिए। यह विशेष सत्र देश की सुरक्षा को लेकर साझा संकल्प का प्रतीक बन सकता है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश सहित अन्य विपक्षी नेताओं ने भी विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। विपक्ष का कहना है कि इतने गंभीर राष्ट्रीय मुद्दों पर संसद में खुलकर चर्चा होनी चाहिए, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत सभी पक्षों की राय सामने आ सके।