Radio Presenter: Magician of voice 'Amin Sayani' passes away... breathed his last in MumbaiRadio Presenter
Spread the love

मुंबई, 21 फरवरी। Radio Presenter : एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक बार फिर सन्नाटा छा गया है। रेडियो की दुनिया में आवाज के जादूगर कहे जाने वाले दिग्गज रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी का निधन हो गया है। 91 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर को उनके बेटे रजिल सयानी ने कंफर्म किया है। 

हार्ट अटैक से हुआ निधन

अमीन सयानी की मौत से उनके बेटे रजिल सायानी गहरे सदमे में हैं। India Today संग बातचीत में उन्होंने पिता की मौत के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अमीन सयानी को बीते दिन हार्ट अटैक हुआ था। जिसके बाद उन्हें तुरंत ही एचएन रिलायंस हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही अमीन सयानी (Radio Presenter) ने दम तोड़ दिया। 

You missed