इंदौर, 10 जून। Raghuvanshi Murder Case : इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक नया और नया चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने अपनी शादी के महज तीन दिन बाद ही अपने पति राजा की हत्या की साजिश रच ली थी। यह जानकारी उनकी चैट्स से मिली है, जिनमें उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा से राजा को मारने की योजना बनाई थी।
चैट्स में सोनम ने लिखा था कि राजा उसके करीब आ रहा है, जो उसे बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि शादी के बाद ही सोनम ने राजा से दूरी बनानी शुरू कर दी थी। इसके बाद, उसने राज कुशवाहा के साथ मिलकर मेघालय जाने की योजना बनाई, जहां राजा की हत्या की गई।
इस मामले में पुलिस ने सोनम को गिरफ्तार कर लिया है, और वह शिलांग में पुलिस हिरासत में है। पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने प्रेमी और अन्य साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। इस मामले में जांच जारी है, और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
हालांकि पुलिस की पूछताछ (Raghuvanshi Murder Case) के मुताबिक, सोनम कह रही है कि उसे अगवा किया गया। वह खुद पीड़ित है. सोनम के घरवाले भी यही बात कह रहे हैं। ऐसे में क्या इस केस में एक और ट्विस्ट आने वाला है? बहरहाल, पुलिस सोनम को मेघालय ले गई है। जहां हर एक चीज का मिलान किया जाएगा। सोनम के बयान से लेकर राजा के कत्ल वाले दिन का हर पन्ना खोला जाएगा।